Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : प्रगति सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बिरसानगर में शनिवार को मेधावी छात्र अभिनंदन समारोह का आयोजन किया
गया. समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक सरयू राय, जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी बरेलिया, अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी आशीष कुमार पांडेय, विद्यालय के अध्यक्ष भोला कुमार मंडल, सचिव वी. जयशंकर एवं प्रधानाचार्य सुरेश कुमार राय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर
किया. विद्यालय में जैक बोर्ड के दसवीं की परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रथम पांच छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया
गया. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-tribal-society-protested-against-manipur-incident/">चांडिल
: मणिपुर घटना के विरोध में आदिवासी समाज ने किया आक्रोश प्रदर्शन इन विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित
विद्यालय में पहला स्थान सोनल कुमारी
97% अंक प्राप्त कर जमशेदपुर टॉपर, जिला में तृतीय और झारखंड में छठे स्थान पर
रही. दूसरा लक्ष्मी सिंह भूमिज 90.25%, तीसरा विशाल मुंडा 89%, चौथा प्रिया साहू 88.8%, पांचवां स्थान मोनिका पुराण
88% को सम्मानित किया
गया. इस अवसर पर विधायक सरयू राय ने कहा कि बच्चों का अच्छा प्रदर्शन हमें गौरवान्वित करता है
परन्तु बच्चों की मेधा का आकलन सिर्फ अंकों द्वारा करना उचित नहीं
है. सभी अपने योग्यता और कठिन परिश्रम कर जीवन में सफलता को प्राप्त करते
हैं. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-if-the-government-wants-to-punish-sanjeev-then-why-will-it-get-him-treated/">धनबाद
: सरकार संजीव को सजा कराना चाहती है तो वह उसका इलाज क्यों कराएगी बच्चों को उनके क्षमता अनुसार आगे बढ़ने में करें सहयोग
वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी
बरेलिया ने विद्यालय के शिक्षकों से आग्रह किया कि वे बच्चों का सर्वांगीण विकास करें और उनकी योग्यता एवं क्षमता अनुसार उन्हें आगे बढ़ने के लिए सहयोग
करें. बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि वे भी अपने योग्यता एवं
क्षमतानुसार जीवन के पथ पर आगे बढ़ें और अपना एवं देश का नाम रौशन
करें. इस दौरान विद्यालय की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया
गया. संचालन आचार्या रेणु पांडे ने की एवं धन्यवाद ज्ञापन वी. जयशंकर ने
किया. इस अवसर विद्यालय के सभी शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment