Search

Jamshedpur : वीमेंस यूनिवर्सिटी की छात्राओं का संदेश, नशे से करें परहेज

Jamshedpur (Anand Mishra) : जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी के एंटी ड्रग स्क्वायड की ओर से इन दिनों नशा उन्मूलन सप्ताह मनाया जा रहा है. इसके तीसरे दिन शुक्रवार को यूनिवर्सिटी के एनएसएस विंग की वोलेंटियर्स ने नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया. इसके माध्यम से छात्राओं ने लोगों को नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता का संदेश दिया. नुक्कड़ नाटक के माध्यम से छात्राओं ने समाज में बढ़ते हुए नशे की समस्या प्रदर्शित की तथा संदेश दिया कि नशा मुक्त समाज ही स्वस्थ भारत का आधार है. छात्राओं ने विभिन्न पोस्टरों और स्लोगनों के माध्यम से भी इसे प्रदर्शित किया. इस आयोजन में यूनिवर्सिटी की डीएसडब्ल्यू डॉ किश्वर आरा, डॉ ग्लोरिया पूर्ति, डॉ श्वेता प्रसाद, डॉ केया बनर्जी, भावना कुमारी और श्वेता पटेल की सराहनीय भूमिका रही. इसे भी पढ़ें : Jamsedpur">https://lagatar.in/jamsedpur-kolhan-university-the-wait-of-cbcs-students-is-over-exam-form-will-be-filled-from-25th/">Jamsedpur

: Kolhan University : CBCS छात्रों का इंतजार खत्म, 25 से भरा जायेगा परीक्षा फॉर्म
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp