Search

Jamshedpur : सड़क दुर्घटना में घायल एमजीएम कर्मी युवती की इलाज के दौरान मौत

मुख्य संवाददाता Jamshedpur: साकची स्थित एमजीएम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में क्लर्क के पद पर कार्यरत पिंकी कुमारी की प्रातः 5:00 बजे टाटा मुख्य अस्पताल में मौत हो गयी. अस्पताल में मौजूद पिंकी कुमारी की बड़ी बहन और उनके बहनोई ने बताया कि शनिवार को पिंकी को चुनाव ड्यूटी पर प्रतिनियुक्त किया गया था. साप्ताहिक छुट्टी रविवार की शाम करीब 7:15 बजे वह अपने मंगेतर के साथ समता नगर से डिमना चौक जा रही थी. एनएच 33 स्थित महिंद्रा शोरूम के समीप तीन ऑटो चालक आपस में रेसिंग लगा रहे थे. उसी में एक ऑटो से पिंकी की स्कूटी को धक्का लग गया. स्कूटी पिंकी के मंगेतर चला रहे थे. धक्का लगते ही पिंकी बीच सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गयी. आनन-फानन में मंगेतर ने उसे टाटा मुख्य अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसकी स्थिति को चिंताजनक बताया. पिंकी के पिता की मानसिक हालत ठीक नहीं है. भाजपा नेता विकास सिंह को फोन कर मामले की जानकारी दी, तो वह टाटा मुख्य अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली. साथ ही मानगो थाना को जानकारी देते हुए उचित कार्रवाई की बात कही. तीन दिनों से जिंदगी और मौत से जूझ रही पिंकी कुमारी का प्रातः 5:00 बजे निधन हो गया. पिंकी के परिजनों ने बताया कि टाटा मुख्य अस्पताल की ओर से अस्पताल का बकाया लगभग एक लाख रुपये की मांग की जा रही है. विकास सिंह ने मृतका के आवास पर जाकर शोक संतप्त परिजनों को ढाढ़स बंधाया. विकास सिंह ने कहा कि चूंकि पिंकी एमजीएम अस्पताल में क्लर्क के पद पर कार्यरत थी, इसलिए उपायुक्त एवं एमजीएम अस्पताल प्रबंधन को मामले में हस्तक्षेप कर टाटा मुख्य अस्पताल में लगने वाले इलाज की राशि को माफ करवाते हुए टेंपो चालक पर कानूनी कार्रवाई करवानी चाहिए. विकास सिंह ने मानगो के थाना प्रभारी को सीसीटीवी की मदद लेकर टेंपो चालक के ऊपर क़ानूनी कारवाई करने की बात कही.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp