Jamshedpur (Sunil Pandey) : पूर्वी सिंहभूम जिले के अधिकांश प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में मध्याह्न भोजन योजना बंद होने के कगार पर है. इस मद में आवंटित राशि अधिकांश विद्यालयों में खत्म हो गई है. वहीं कुकिंग कॉस्ट की राशि भी मई के बाद से नहीं मिली है. इसके कारण कुछ विद्यालयों में उधार के पैसे से योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है. इस गंभीर समस्या से अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने उपायुक्त विजया जाधव को अवगत कराया है. संघ ने उपायुक्त से मध्याह्न भोजन मद की राशि अविलंब उपलब्ध कराने और इस मद का चावल विद्यालय तक पहुंचाने की व्यवस्था करने की मांग की है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : मानगो सहारा सिटी में सावन महोत्सव का हुआ आयोजन
दुकानदारों ने उधार देना किया बंद
अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला महासचिव सरोज कुमार लेंका ने बताया कि कई विद्यालयों में कुकिंग कॉस्ट की राशि घाटे में चल रही है. जिसके कारण दुकानदार उधार में सामान देना बंद कर दिए हैं. जिसके कारण कई विद्यालयों के प्रभारी शिक्षक अपने पैसे से सामान खरीदकर योजना का संचालन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर जल्द इस मद में राशि का आवंटन नहीं किया गया तो मध्याह्न भोजन योजना बंद हो जाएगी.
इसे भी पढ़ें : गालूडीह : बूस्टर डोज लेने के लिए रैली निकाल लोगों को किया जागरूक
55 दिनों की राशि आवंटित हुई थी
सरोज कुमार लेंका ने बताया कि विभाग की ओर से वित्तीय वर्ष 2022-23 में अप्रैल से जून माह तक के लिए एमडीएम मद में राशि आवंटित की गई थी. कुछ विद्यालयों में वर्तमान छात्र संख्या से कम राशि मिलने के कारण मई माह में ही राशि खत्म हो गई. इसके कारण प्रभारी अपने निजी खर्च से योजना का संचालन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि संघ ने उपायुक्त से इस मामले में त्वरित कदम उठाने का आग्रह किया है.