Jamshedpur : सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बागुननगर बी ब्लॉक की रहने वाली मीना जायसवाल (50) ने मंगलवार को अपने घर के बाथरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही परिवार के लोग उसे लेकर बारीडीह के मर्सी अस्पताल गये थे, लेकिन वहां से एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया. यहां पर डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
इसे भी पढ़ें : देवघर रोप-वे हादसा : हाईकोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान, AG ने कहा-जांच का आदेश दिया गया,रेस्क्यू जारी
गठिया रोग से पीड़ित थी महिला
महिला के बारे में बताया गया कि वह गठिया रोग से पीड़ित थी. उसका बेटा रत्नाकर जायसवाल किडनी का रोगी है. 14 अप्रैल को ही उसे लेकर वेलुर जाना था. इसको लेकर ही वह तनाव में रहा करती थी. मंगलवार को वह बाथरूम में स्नान करने के लिये गयी थी. स्नान करने के बाद जब वह घंटों बाद भी बाहर नहीं निकले तब परिवार के लोगों ने छत की तरफ से झांककर देखा तो वह वेंटिलेटर के सहारे साड़ी को फंदा बनाकर लटकी हुई थी. इसके बाद दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला गया.
2005 में पति से हुआ था तलाक
परिवार के लोगों ने बताया कि 2005 में गुजरात के रहने वाले उसके पति प्रभाकर जायसवाल से तलाक हो गया था. घटना के समय घर में मीना जायसवाल के अलावा उसके पिता राजेश्वर प्रसाद जायसवाल थे. परिवार के लोगों का कहना है कि बीमारी को लेकर वह कई दिनों से तनाव में रह रही थी. इसी कारण से उसने आत्महत्या की होगी.
इसे भी पढ़ें : आखिर “स्कूल के रस्ते, मर जायेंगे हंसते-हंसते” जैसी शहादत भी मायने रखती है