Jamshedpur (Mujtaba Haider Rizvi) : जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी) के विशेषज्ञ सौरभ कुमार ने गुरुवार को गोलमुरी उत्कल समाज के मध्य एवं उच्च विद्यालय के बच्चों को ठोस कचरा प्रबंधन के टिप्स दिए. इंटरनेशनल डे ऑफ क्लीन एयर फॉर ब्लू स्काईज के तहत विशेष अधिकारी संजय कुमार के निर्देश पर आयोजित इस कार्यशाला में छात्र-छात्राओं को गीले कचरे का इस्तेमाल कर खाद बनाने का तरीका बताया गया. सूखे कचरे का इस्तेमाल कर प्लास्टिक बोतल में भरकर इको ब्रिक बनाने का तरीका बच्चों को सिखाया गया. छात्रों को समझाया गया कि वह प्लास्टिक बोतल का इस्तेमाल कर इको बना सकते हैं. इसे अपने विद्यालय में जमा करें. शिक्षकों से कहा गया कि वह बच्चों द्वारा बनाई गई इको ब्रिक को एकत्र कर जेएनएसी को दें. इसे भी पढ़ें : विरासत">https://lagatar.in/those-who-do-heritage-politics-do-not-understand-the-struggle-of-jharkhand-sudesh-mahto/">विरासत
की राजनीति करने वालों को झारखंड के संघर्ष का बोध नहीं : सुदेश महतो
से गैंगरेप के दोषियों को अंतिम सांस तक जेल में रहने की सजा
की राजनीति करने वालों को झारखंड के संघर्ष का बोध नहीं : सुदेश महतो
गीले कचरे से कैसे बनाएं खाद
विशेषज्ञ सौरभ कुमार ने बताया कि सब्जियों, फलों के छिलके, बचे खाने आदि को खाद बनाने के लिए घड़ा या बाल्टी में डालें. ऊपर लकड़ी का बुरादा, सूखा पत्ता या पुराने अखबार के छोटे टुकडे़ कर डालें. इसे मिलाकर फिर गीला कचरा डालें. फिर लकड़ी का बुरादा, सूखा पत्ता या पेपर डालें और मिला दें. यह प्रक्रिया तब तक करते रहें जब तक बर्तन भर ना जाए. एक बर्तन भर जाए तो दूसरे बर्तन का उपयोग करें. जब दूसरा बर्तन भर जाए तो पहले बर्तन के अंदर के पदार्थों को मिक्स कर छायादार जगह में बोरे में 30 दिन के लिए रख दें. खाद तैयार हो जाएगी. इसे भी पढ़ें : नाबालिग">https://lagatar.in/convicts-of-gang-rape-from-minor-to-be-in-jail-till-their-last-breath/">नाबालिगसे गैंगरेप के दोषियों को अंतिम सांस तक जेल में रहने की सजा

Leave a Comment