होमियोपैथी चिकित्सा विज्ञान पर सेमिनार, जुटे देश-विदेश के चिकित्सक
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित
[caption id="attachment_730168" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="400" /> भारतमाता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्ज्वलित करते हुएं.[/caption] इस प्रकार के आयोजन जनमानस में उर्जा का संचार करते हैं. आयोजित कार्यक्रम का उद्देश्य सभी पुरानी एवं नई बहनों का मिलन सह परिचय एवं सैन्य संस्कारों से नागरिक परिवेश के लोगों को अवगत कराने का एक छोटा सा प्रयास एवं भारत की संस्कृति और तीज त्योहारों को घर-घर तक उसके महत्व को बताना और लोगों को जागरूक करना है. मौके पर विनीता ने कहा कि आधुनिकता और सैनिक मूल्यों का सामंजस्य ही वर्तमान समाज के बदलाव की नींव बन सकता है. समारोह में महिलाओं ने विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति करके सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. इसे भी पढ़ें :चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-street-light-near-pakka-ghat-pond-damaged-became-a-den-of-drug-addicts/">चाकुलिया
: पक्का घाट तालाब के पास स्ट्रीट लाइट खराब, बना नशेड़ियों का अड्डा
धन्यवाद ज्ञापन संगीता शर्मा ने किया
सभी महिला हरे रंग के परिधान में सज-धज कर कार्यक्रम में आई थी. सभी ने हाथों में मेहंदी लगवाई और सावन के मनभावन गीतों पर झूम कर सावन का स्वागत किया. सर्वप्रथम नृत्य प्रतियोगिता उसके पश्चात मेहंदी प्रतियोगिता एवं अंत में सावन क्वीन का चयन तीनों अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं निर्णायक के रूप में एलबीएसएम की प्रोफेसर चंदन जयसवाल, पत्रकार अन्नी अमृता एवं समाजसेवी दलबीर कौर ने निर्णायक की भूमिका निभाई. महिलाओं ने नृत्य और रैंप वॉक कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया. सावन महोत्सव में विनीता को मिला सावन क्वीन का खिताब वहीं मेहंदी प्रतियोगिता की विजेता बनी सविता जबकि नृत्य प्रतियोगिता की विजेता बरखा सिंह सिंह रही. धन्यवाद ज्ञापन संगीता शर्मा द्वारा किया गया. इसे भी पढ़ें :चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-crowds-of-devotees-gathered-for-jalabhishek-in-shiva-temples/">चाकुलिया: शिव मंदिरों में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
ये थी उपस्थित
कार्यक्रम में स्वेता, पूनम, शर्मिला, अनुपमा,रूबी, मुस्कान, स्वेता, रिंकी, पिंकी, रीना, मृदुला, माधुरी ओझा सुनीता, शर्मीला, सीमा सिंह, भावना, उर्मिला, अर्चना, अंजू, सीमा, कंचन, नीलू, अंतिमा, वीना, शर्मिला, रेखा, राधिका, सरिता प्रतिमा शर्मा, रीना सिंहा,श्वेता सिंह, स्वाति, सरोज सिंह, पुनम, पूजा सिन्हा सहित 70 सैन्य मातृशक्ति सदस्य उपस्थित थी. इसे भी पढ़ें :ईडी">https://lagatar.in/movement-increased-outside-ed-office-security-system-increased/">ईडीऑफिस के बाहर बढ़ी हलचल, बढ़ायी गयी सुरक्षा व्यवस्था [wpse_comments_template]
Leave a Comment