Search

जमशेदपुर : कोवाली में मिनी शराब फक्ट्री का उद्भेदन, दो गिरफ्तार

Jamshedpur : आबकारी विभाग ने पोटका के कोवाली में संचालित अवैध मिनी शराब फैक्ट्री का खुलासा किया है. कोवाली के साहू पाड़ा में गुप्त सूचना पर आबकारी विभाग ने रविवार सुबह छापेमारी की. यहां से एक घर में संचालित मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ. मौके से टीम ने दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है. जो इस फैक्ट्री में काम करते थे. फैक्ट्री का संचालक अभी फरार है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-car-overturns-on-middle-road-after-hitting-divider-two-injured/">जमशेदपुर

: डिवाइडर से टकरा कर बीच सड़क पर पलटी कार, दो घायल

भारी मात्रा में बरामद हुआ सामान

छापामारी में रॉयल प्लेयर, स्टर्लिंग रिजर्व बी-7, मैक डोवेल्स नुम्बर वन, किंग्स गोल्ड एवं गोवा किक ब्राण्ड के विभिन्न पैक साइज का बोतलबंद अवैध विदेशी शराब कुल- 63.975 ली बरामद हुआ है. मौके से तैयार रंगीन तरल शराब करीब 50 लीटर, स्पिरिट 35 लीटर, कैरामेल एक लीटर, खाली प्लास्टिक की बोतलें, विभिन्न ब्रांडो का कॉर्क सहित ढक्कन, नकली आसंजक बरामद किया गया है. बरामद सामानों के जरिये नकली शराब तैयार कर बाजारों में बेचा था. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp