- बन्ना गुप्ता द्वारा मंत्री चंपाई पर की गई टिप्पणी की निंदा की
Jamshedpur (Sunil Pandey) : झारखंड आंदोलनकारी सह कुड़मी सेना के केंद्रीय महासचिव अरविंद कुमार ने पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के बारे में मंत्री बन्ना गुप्ता द्वारा की गई टिप्पणी को हास्यास्पद बताया. कहा कि बन्ना गुप्ता खुद मौकापरस्त हैं, उन्हें दूसरों के बारे में बोलने से पहले अपने बारे में सोचना चाहिए. कहा कि कुछ भी बोलने से पहले उन्हें अपने गिरेबान में झांक कर देखना चाहिए. वे खुद कई पार्टियों को धोखा देकर दलबदलू उपाधि से महिमामंडित हैं. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में बन्ना गुप्ता कांग्रेस पार्टी के एहसान को भुलाकर भाजपा में भी जाने से गुरेज नहीं करेंगे. श्री कुमार ने कहा कि मंत्री बन्ना को यह भी बताना चाहिए कि विभीषण अगर चंपाई सोरेन हैं तो राम और रावण कौन हैं ?
इसे भी पढ़ें : Adityapur : मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर परिवहन विभाग ने जारी किया गाइडलाइन
उन्होंने कहा कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने पिछले दिनों सार्वजनिक मंच पर अपने दिल का दर्द पत्र के माध्यम से बयां किया था. जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने चंपाई सोरेन को विभीषण की संज्ञा से विभूषित किया था. जबकि चंपाई सोरेन के सीएम रहते उनके मंत्रिमंडल में भी बन्ना गुप्ता मंत्री रह चुके हैं. ऐसे में इस तरह का बयान देना मंत्री बन्ना गुप्ता के ओछी मानसिकता को दर्शाता है.
Leave a Reply