- परेड पूर्वाभ्यास संपन्न, एडीएम व सिटी एसपी ने राष्ट्रध्वज को दी सलामी
Jamshedpur (Sunil Pandey) : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जमशेदपुर के गोपाल मैदान में जिला स्तरीय मुख्य समारोह का आयोजन किया गया है. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पांचवीं बार झंडोत्तोलन करेंगे तथा राष्ट्र ध्वज को सलामी देंगे. पूर्वाह्न 9:05 बजे झंडोत्तोलन किया जायेगा. जिला प्रशासन की ओर से समारोह की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. समारोह को लेकर परेड में शामिल टुकड़ियों ने मंगलवार को अंतिम पूर्वाभ्यास किया. एडीएम (एसओआर) महेंद्र कुमार व ग्रामीण पुलिस अधीक्षक सह प्रभारी नगर पुलिस अधीक्षक ऋषभ गर्ग ने संयुक्त रूप से परेड पूर्वाभ्यास का निरीक्षण किया.
इसे भी पढ़ें : Chakradharpu : चारदीवारी निर्माण के लिए मंत्री को सौंपा मांग पत्र
मौके पर एडीएम (एसओआर) ने झंडोत्तोलन किया और राष्ट्र ध्वज को सलामी दी. इस दौरान एडीएम व रूरल एसपी ने मुख्य समारोह को भव्यता से मनाने व परेड से संबंधित कई दिशा-निर्देश दिए. परेड में जैप-6, जिला पुलिस बल, होमगार्ड, एनसीसी (बॉयज/गर्ल्स), स्काउट एंड गाइड (बॉयज/गर्ल्स) तथा संत मेरी स्कूल की बैंड टीम शामिल रही. दूसरी ओर स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या में 14 अगस्त को सिदगोड़ा स्थित टाउन हॉल में देशभक्ति गीत- नृत्य से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसमें विभिन्न सरकारी एवं निजी स्कूल के बच्चे सामूहिक नृत्य- गायन, कविता वाचन में अपनी प्रस्तुति देंगे. जबकि 15 अगस्त को अपराह्न 3 बजे से टिनप्लेट ग्राउंड में जिला प्रशासन एवं मीडिया के बीच फ्रेंडली फुटबॉल मैच का आयोजन होगा.
इसे भी पढ़ें : झारखंड : जिलों के एसपी को डीजीपी का निर्देश, नक्सलियों की अवैध उगाही पर हर हाल में लगायें रोक…
15 अगस्त को वर्षा की संभावना
स्वतंत्रता दिवस के दिन मौसम विभाग की ओर से बारिश होने की संभावना जतायी गई है. वैसे बीते दो-तीन दिनों से रूक-रूककर हो रही वर्षा के कारण गोपाल मैदान में जगह-जगह जल जमाव हो गया है. जिसके कारण परेड का पूर्वाभ्यास में पुलिसकर्मियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. वैसे कार्यक्रम को लेकर वहां वाटरप्रूफ पंडाल का निर्माण कराया गया है. कीचड़ वाले जगह में बालू डालने पर विचार किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa : स्वतंत्रता दिवस समारोह परेड का किया फुल ड्रेस रिहर्सल
Leave a Reply