Search

जमशेदपुर: टेल्को दंपति हत्याकांड में लापता नाबालिग बेटी बरामद

Jamshedpur (Ashok kumar) : टेल्को के मनीफीट मंडल बस्ती में हुई भूपेंद्र और सविता (पति-पत्नी) की हत्या की घटना के बाद से ही लापता 15 साल की नाबालिग बेटी को पुलिस टीम ने बिरसानगर के हरिओम नगर से बरामद कर लिया है. पुलिस ने उसके साथ एक युवक को भी पकड़ा है. नीलम की बरामदगी के बाद से ही पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. हो सकता है मामले का खुलासा पुलिस मंगलवार की शाम तक ही कर दे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-police-investigation-into-the-murder-of-husband-and-wife-focuses-on-missing-daughter-khushboo/">जमशेदपुर:

 पति-पत्नी की हत्या में पुलिस की जांच लापता बेटी खुशबू पर केंद्रित

घटना के बाद से ही युवक के साथ रह रही थी नाबालिग

सूत्रों के अनुसार नाबालिग बेटी घटना के बाद से ही बिरसानगर में एक युवक के साथ रह रही थी. युवक कौन है और उसका इस घटना में क्या रोल था इसका खुलासा अभी नहीं हो सका है. पुलिस इस मामले में कई बिंदुओं पर अभी पूछताछ कर रही है. पुलिस को लग रहा है कि इस गुत्थी को सुलझा पाने में अब ज्यादा समय नहीं लगेगा. घटना की तह तक जाने का प्रयास खुद सिटी एसपी के विजय शंकर कर रहे हैं. वे पूरे मामले पर नजर रखे हुये हैं.

यह था मामला

भूपेंद्र मंडल और पत्नी सविता का शव सोमवार की सुबह उसके मनीफीड मंडल बस्ती आवास से पुलिस ने बरामद किया था. शव को देखकर ही साफ लग रहा था कि उसकी हत्या की गयी है. दोनों शव जमीन पर पड़ा हुआ था. सविता का शव अद्धनग्न अवस्था में पुलिस ने बरामद किया था. घटना के समय मकान में नाबालिग बेटी भी थी, लेकिन घटना के बाद से ही वह लापता थी. घटनास्थल से पुलिस ने एक सुसाइडल नोट भी बरामद किया था. सुसाइडल नोट में बेटी ने लिखा था कि मां को पिता ने मार डाला है. इस कारण मैंने पिता को मार दिया है. अब सुसाइड करने जा रही हूं. पुलिस पूरे मामले से पर्दा मंगलवार को ही उठा देगी. इसे भी पढ़ें : कांग्रेस">https://lagatar.in/congress-will-support-nitish-kumar-without-any-condition-today-is-an-important-day-for-the-politics-of-bihar/">कांग्रेस

बिना किसी शर्त के नीतीश कुमार को देगी समर्थन, बिहार की सियायत के लिए आज का दिन अहम
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp