: टाटा मोटर्स के बाइसिक्स कर्मचारी की हादसे में मौत
पारडीह से आरोपी को किया गिरफ्तार
घटना की जानकारी देर रात को ही परिवार के लोगों को मिल गयी थी. परिवार के सदस्य जब देर रात को जागे, तब देखा कि बाहर से दरवाजा बंद है और लड़की भी गायब है. इसके बाद थाने में खबर की गयी और दरवाजा को तोड़ा गया. जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी भावेश को पारडीह इलाके से गिरफ्तार कर लिया. साथ ही नाबालिग लड़की को भी बरामद कर लिया गया है.मोबाइल लोकेशन से हुई बरामदगी
घटना के बारे में पुलिस का कहना है कि नाबालिग लड़की की बरामदगी और आरोपी की गिरफ्तारी मोबाइल लोकेशन के माध्यम से की गयी है. आरोपी के एक रिश्तेदार तक कदमा पुलिस पहुंची थी. इसके बाद लोकेशन लेकर पुलिस आरोपी तक पहुंच गयी और नाबालिग को भी बरामद कर लिया. इसे भी पढें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-attacked-with-a-sword-for-protesting-against-placing-goods-in-front-of-the-house/">जमशेदपुर: घर के सामने सामान रखने का विरोध करने पर तलवार से किया हमला [wpdiscuz-feedback id="r0qssfsqkl" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Leave a Comment