Jamshedpur : कदमा थाना क्षेत्र में रहनेवाली एक नाबालिग लड़की का अपहरण देर रात फिल्मी अंदाज में कर लिया गया. परिवार के सदस्यों को घर के भीतर बाहर से बंद कर दिया और नाबालिग को लेकर फरार हो गया. घटना की भनक मिलते ही परिवार के लोग मामले को लेकर पुलिस के पास गये और पुलिस ने भी जांच के दौरान नाबालिग को बरामद कर लिया और आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया. घटना के संबंध में कदमा पुलिस ने अपहरण करने का मामला दर्ज करके आरोपी को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
इसे भी पढें : जमशेदपुर : टाटा मोटर्स के बाइसिक्स कर्मचारी की हादसे में मौत
पारडीह से आरोपी को किया गिरफ्तार
घटना की जानकारी देर रात को ही परिवार के लोगों को मिल गयी थी. परिवार के सदस्य जब देर रात को जागे, तब देखा कि बाहर से दरवाजा बंद है और लड़की भी गायब है. इसके बाद थाने में खबर की गयी और दरवाजा को तोड़ा गया. जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी भावेश को पारडीह इलाके से गिरफ्तार कर लिया. साथ ही नाबालिग लड़की को भी बरामद कर लिया गया है.
मोबाइल लोकेशन से हुई बरामदगी
घटना के बारे में पुलिस का कहना है कि नाबालिग लड़की की बरामदगी और आरोपी की गिरफ्तारी मोबाइल लोकेशन के माध्यम से की गयी है. आरोपी के एक रिश्तेदार तक कदमा पुलिस पहुंची थी. इसके बाद लोकेशन लेकर पुलिस आरोपी तक पहुंच गयी और नाबालिग को भी बरामद कर लिया.
इसे भी पढें : जमशेदपुर : घर के सामने सामान रखने का विरोध करने पर तलवार से किया हमला