Search

जमशेदपुर : भिलाई पहाड़ी से लापता नाबालिग लड़की सरायकेला से बरामद

Jamshedpur (Ashok Kumar) : एमजीएम थाना क्षेत्र के भिलाई पहाड़ी से 14 अगस्त से लापता नाबालिग लड़की (17) को पुलिस ने सरायकेला-खरसावां जिले के सरायकेला नारायणपुर से बरामद कर लिया है. पुलिस को यह सफलता मोबाइल का लोकेशन के माध्यम से मिली थी. इसके बाद पुलिस जांच में पहुंची और 21 अगस्त को नाबालिग को बरामद कर लिया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-shriram-angaria-who-is-absconding-after-getting-the-death-sentence-arrested/">जमशेदपुर

: फांसी की सजा मिलने के बाद फरार चल रहा श्रीराम अंगरिया गिरफ्तार

गुमशुदगी का कराया था सनहा दर्ज

घटना के बाद ही नाबालिग के परिवार के लोगों ने लापता होने का एक मामला एमजीएम थाने में दर्ज कराया था. पूरे मामले की जांच एमजीएम थाना की एसआइ सुषमा कुजूर कर रही थी. नाबालिग के बरामद होने के बाद एमजीएम पुलिस विभागीय प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद उसे परिवार के लोगों के सुपुर्द करने की तैयारी कर रही है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-mobile-was-not-used-in-bank-of-india-robbery-case/">जमशेदपुर

: बैंक ऑफ इंडिया डकैती कांड में नहीं किया था मोबाइल का उपयोग
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp