Search

असम में पुलिसिया जुर्म के खिलाफ जमशेदपुर के अल्पसंख्यकों का जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन

Jamshedpur : असम में पुलिस की बर्बरता और अल्पसंख्यक समुदाय पर जुल्म के खिलाफ शुक्रवार को जमशेदपुर के अल्पसंख्यकों ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. इस दौरान उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति को मांग पत्र भेजकर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की. अल्पसंख्यक कांग्रेस के बैनर तले हुए प्रदर्शन में शामिल रूहूल जमील अहमद ने कहा कि असम में सरकार के संरक्षण में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार किया जा रहा है. इसे भी पढ़ें : मानगो">https://lagatar.in/in-mango-four-miscreants-robbed-one-and-a-half-lakh-rupees-from-the-owner-of-aloo-gaddi-by-attaching-a-pistol/">मानगो

में चार बदमाशों ने पिस्टल सटाकर आलू गद्दी के मालिक से डेढ़ लाख रुपए लूटे
वहां की पुलिस बर्बर हो गई है. लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर गोली मारी जा रही है. यह लोकतंत्र में कतई जायज नहीं है. सबसे शर्मनाक यह बात है कि मृतकों के शव पर कथित फर्जी मीडिया के लोग कूदते नजर आ रहे हैं. ऐसे लोगों पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए. प्रदर्शन में इंतेखाब, गंगाराम, अहमद जमील अशरफ आदि शामिल थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp