Ashok kumar
Jamshedpur : बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के पुराना लिंडे कंपनी के निकट रिजेक्ट किये गये क्वार्टर के पास 4-5 बदमाशों ने टाईगर मोबाइल के जवानों के साथ धक्का-मुक्की की. इस बीच बदमाशों ने सरकारी कार्य में भी बाधा पहुंचाने का काम किया और सभी बदमाश मौके से फरार भी हो गये. घटना के संबंध में बर्मामाइंस थाने में टाईगर मोबाइल का जवान गोविंद पासवान के बयान पर मामला दर्ज किया गया है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-the-person-who-threw-the-bomb-on-ganesh-singh-of-rajput-karni-sena-arrested-with-a-weapon/">जमशेदपुर: राजपूत करणी सेना के गणेश सिंह पर बम फेकने वाला हथियार के साथ गिरफ्तार
एक पर नामजद प्राथमिकी
घटना के संबंध में बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के भक्तिनगर के रहने वाले महेश ठाकुर उर्फ राजा ठाकुर के अलावा 3-4 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. अज्ञात बदमाशों की भी पता पुलिस लगा रही है. वहीं पुलिस आरोपी महेश ठाकुर के घर पर भी छापेमारी करने के लिये गयी हुई थी, लेकिन घटना के बाद से ही वह फरार हो गया है.गश्ती में निकले हुये थे टाईगर मोबाइल के जवान
घटना के संबंध में बर्मामाइंस पुलिस का कहना है कि 8 मई को टाईगर मोबाइल के जवान रात के 9.15 बजे गश्ती में निकले हुये थे. इस बीच पुराना लिंडे कंपनी के निकट रिजेक्ट किये गये क्वार्टर के पास कुछ लोगों को देखा. संदेह होने पर जवान जब वहां पर पहुंचे और रात के अंधेरे में रहने का कारण पूछा तब सभी पुलिस के साथ उलझ गये. 4-5 लोग धक्का-मुक्की करने लगे. इस दौरान पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने का भी प्रयास किया था, लेकिन सभी झाड़ी वाले रास्ते का फायदा उठाते हुये वहां से फरार हो गये. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-raid-on-gambling-base-in-kadma-one-arrested-rest-absconding/">जमशेदपुर:कदमा में जुआ अड्डे पर छापा, एक गिरफ्तार, बाकी फरार [wpse_comments_template]

Leave a Comment