Search

जमशेदपुर : घोड़ाबांधा में विधायक ने किया पीसीसी सड़क का उद्घाटन

Jamshedpur (Sunil Pandey) : जुगसलाई विधानसभा अंतर्गत पूर्वी घोड़ाबंधा के कमफुट्टा क्षेत्र में घोड़ाबंधा मेन रोड से होते हुए महेन्द्र कर्मकार के घर तक एवं मेघनाथ कर्मकार के घर से लेकर कमफुट्टा मैन रोड के सड़क का विधायक़ निधि से निर्मित पीसीसी सड़क का उद्घाटन रविवार को विधायक मंगल कालिंदी ने किया. स्थानीय लोगों ने बताया कि बरसात के दिनों में कीचड़ जमा होने से आने जाने वालों को काफ़ी कठिनाई का सामना करना पड़ता था. इसे देखते हुए स्थानीय निवासियों की सूचना का तुरंत संज्ञान में लेते हुए उन्होंने सड़क का निर्माण कराया. निर्माण होने से आसपास रहने वालों के साथ पूरी बस्ती के लोग खुश है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास करना उनकी प्राथमिकता है. आम लोग उनसे कभी भी संपर्क कर सकते हैं. साथ ही कार्यालय आगर समस्याओं का समाधान पा सकते हैं. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-temperature-dropped-by-1-5-degree-celsius-due-to-rain-people-got-relief-from-heat/">जमशेदपुर

: वर्षा से 1.5 डिग्री सेल्सियस गिरा तापमान, गर्मी से मिली लोगों को राहत

कार्यक्रम में ये लोग थे मौजूद

इस अवसर पर झामुमो नेता विक्टर सोरेन, प्रखंड उपाध्यक्ष प्रकाश सहाय,ग्राम प्रधान गुंजन कर्मकार,विक्रम सिंह,बिनीत जायसवाल, रजत प्रसाद, वार्ड पार्सद सुनील गोराई, घोड़ाबंधा पंचायत अध्यक्ष जयराम महतो, झारखंड आंदोलनकारी मदन गोराई, समाजसेवी सुभाष चौधरी, सुमन सोनी सहित काफी संख्या में बस्तीवासी उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-mp-bidyut-baran-mahato-launched-public-contact-campaign-in-bagbeda-area/">जमशेदपुर

: सांसद बिद्युत बरण महतो ने बागबेड़ा क्षेत्र में चलाया जन संपर्क अभियान
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp