Search

जमशेदपुर : विधायक मंगल ने टाटा स्टील पर लगाया रैयतों की जमीन कब्जाने का आरोप

Jamshedpur (Sunil Pandey) : जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी ने बृहस्पतिवार को झारखंड विधानसभा सत्र में शून्यकाल के दौरान डिमना बांध के विस्थापितों एवं रैयतों का मामला उठाया. उन्होंने कहा कि उक्त बांध का निर्माण टाटा स्टील ने 12 मौजा की कुल 1864 एकड़ भूमि अधिग्रहित किया है. जिसमें विस्थापितों की रैयती 17 एकड़, झारखण्ड सरकार और वन विभाग का 85 एकड़ भूमि को जबरन कब्जा कर पिलर गाड़ दिया है. इस तरह कुल 102 एकड़ भूमि पर पिलर गाड़कर अतिक्रमण किया गया है. जिसके कारण पुनसा मौजा के 3.0 एकड़ तथा लायलम मौजा के 1.9 एकड़ भूमि जलमग्न है. उन्होंने सदन से एक कमिटी गठित कर मामले की जांच कराने, दोषी कंपनी पर कार्रवाई करने तथा विस्थापितों को क्षतिपूर्ति प्रदान करने की मांग की. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-people-gathered-in-the-martyrs-honor-tour-the-city-echoed-with-bharat-mata-ki-jai-and-vande-mataram/">जमशेदपुर

: शहीद सम्मान यात्रा में उमड़े लोग, भारत माता की जय व वंदे मातरम से गूंज उठा शहर 
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp