Search

जमशेदपुर : मकदमपुर मुंशी मोहल्ला की समस्याओं से अवगत हुए विधायक मंगल कालिंदी, निजी खर्च पर कराएंगे नाला की सफाई

Jamshedpur (Sunil Pandey) : जमशेदपुर प्रखंड के दक्षिणी कालीमाटी पंचायत अंतर्गत मकदमपुर मुहल्ला का मंगलवार को विधायक मंगल कालिंदी ने दौरा किया. इस दौरान विधायक ने मुंशी मोहल्ला स्थित बड़ा नाला का निरीक्षण किया. जो वर्षा के कार्ण जाम हो गया है. जिसके कारण नाला का पानी लोगों के घरों में घुस रहा है. जिससे लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों ने विधायक को बताया कि बरसात का अभी प्रारंभिक दौर है. अगर नाला की सफाई नहीं करायी गई तो समस्या विकट रूप ले सकती है. लोगों की मांग पर त्वरित संज्ञान लेते हुए विधायक ने नाला की सफाई अपने निजी खर्च पर कराने की बात कही. मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा, झामुमो नेता मनौवर हुसैन, कमलेश श्रीवास्तव, दक्षिण कालीमाटी पंचायत मुखिया काली दास टूडू, उत्तरी कालीमाटी पंचायत मुखिया उमेश पुराण, मोहम्मद चिड्डू, गोल्डन, चंचल श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव, भगवान लाल, राकेश यादव आदि स्थानीय लोग उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-railways-demolished-the-encroached-house-in-bagbeda/">जमशेदपुर

: बागबेड़ा में रेलवे ने अतिक्रमण कर बनाए गए मकान को तोड़ा

जुगसलाई में जल जमाव से जल्द मिलेगी निजात- विधायक

[caption id="attachment_681513" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/06/जुगसलाई-नालाा-300x200.jpg"

alt="" width="300" height="200" /> सड़क पर हुए जल जमाव का निरीक्षण करते विधायक[/caption] जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र के गौरी शंकर रोड स्थित गणगौर स्वीट्स के सामने बरसात होने पर रोड पर पानी जमा होने की समस्या से स्थानीय लोगो ने विगत दिनों  झारखंड विधानसभा सत्तारूढ़ दल के सचेतक सह जुगसलाई विधानसभा के विधायक  मंगल कलिंदी  को अवगत कराया था. लोगों की शिकायत पर मंगलवार को विधायक ने स्थानीय झामुमो कार्यकर्ताओं के साथ उक्त स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने  नगर परिषद के अधिकारियों को जल्द से जल्द सड़क पर जल जमाव नही होने के लिए सड़क को ऊँचा करने, नाली को चौड़ा करने का आदेश दिया और खुद खड़ा हो कर नाली साफ़ कराया. मौके पर  झामुमो नेता मो. जमिल, शामु मल्लिक, मो. शमशाद, मुकेश शर्मा, रंजन पाण्डेय, रूबल, पप्पु, साजिद करीम आदि स्थानीय लोग मौजुद थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-human-life-cannot-be-imagined-without-yoga-registrar/">जमशेदपुर

: योग के बिना मानव जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती : कुलसचिव
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp