: बागबेड़ा में रेलवे ने अतिक्रमण कर बनाए गए मकान को तोड़ा
जुगसलाई में जल जमाव से जल्द मिलेगी निजात- विधायक
[caption id="attachment_681513" align="aligncenter" width="300"]alt="" width="300" height="200" /> सड़क पर हुए जल जमाव का निरीक्षण करते विधायक[/caption] जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र के गौरी शंकर रोड स्थित गणगौर स्वीट्स के सामने बरसात होने पर रोड पर पानी जमा होने की समस्या से स्थानीय लोगो ने विगत दिनों झारखंड विधानसभा सत्तारूढ़ दल के सचेतक सह जुगसलाई विधानसभा के विधायक मंगल कलिंदी को अवगत कराया था. लोगों की शिकायत पर मंगलवार को विधायक ने स्थानीय झामुमो कार्यकर्ताओं के साथ उक्त स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों को जल्द से जल्द सड़क पर जल जमाव नही होने के लिए सड़क को ऊँचा करने, नाली को चौड़ा करने का आदेश दिया और खुद खड़ा हो कर नाली साफ़ कराया. मौके पर झामुमो नेता मो. जमिल, शामु मल्लिक, मो. शमशाद, मुकेश शर्मा, रंजन पाण्डेय, रूबल, पप्पु, साजिद करीम आदि स्थानीय लोग मौजुद थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-human-life-cannot-be-imagined-without-yoga-registrar/">जमशेदपुर
: योग के बिना मानव जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती : कुलसचिव [wpse_comments_template]
Leave a Comment