Jamshedpur (Sunil Pandey) : झारखंड मुक्ति मोर्चा पूर्वी सिंहभूम के जिला अध्यक्ष और घाटशिला विधानसभा के विधायक रामदास सोरेन को मंत्री मंडल में शामिल किए जाने और उनके शपथ लेने के बाद जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने उनसे मिलकर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी. इस दौरान विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि रामदास सोरेन एक अनुभवी और जुझारू नेता हैं. उनके अनुभव का सरकार और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की जनता को लाभ मिलेगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा की जा रही राज्य की सेवा में पूरी मेहनत, लगन और ताकत से रामदास सोरेन उनका साथ देंगे. साथ ही जिले का तेजी से विकास का नया कीर्तिमान स्थापित होगा. मौके पर विधायक कल्पना सोरेन, अन्य मंत्री और विधायक उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Chakradharpur : जीवन के हर खास मौके पर पौधरोपण जरूर करें – जोबा माझी
[wpse_comments_template]