Jamshedpur (Sunil Pandey) : झारखंड अलग राज्य आंदोलन के अग्रणी नेता शहीद निर्मल महतो के शहादत दिवस के अवसर पर बिष्टुपुर स्थित चमरिया गेस्ट हाउस में शहीद निर्मल महतो की प्रतिमा पर जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इससे पहले विधायक अपने समर्थकों के साथ पदयात्रा करते हुए शहीद निर्मल महतो के समाधि स्थल पर चमरिया गेस्ट हाउस पहुंचे. वहां श्रद्धाजलि देने के बाद सभी उलियान समाधि स्थल पहुंचे. जहां शहीद बेदी पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उन्हें नमन किया. मौके पर विधायक ने कहा कि अलग झारखंड राज्य के गठन में शहीद निर्मल महतो के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है.
इसे भी पढ़ें : Chakradharpur : फरार हार्डकोर नक्सली सालुका कायम के घर पर चिपकाया कोर्ट का इश्तेहार