Search

जमशेदपुर : मोहरी शाह बाबा के 169 वें उर्स में पहुंचे विधायक संजीव सरदार, टेका माथा

Jamshedpur (Sunil Pandey) : बागबेड़ा स्थित मोहरी शाह बाबा (मजार) का 169 वाँ उर्स सोमवार को मनाया गया. मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में पोटका के विधायक संजीव सरदार मौजूद थे. उन्होंने बाबा के मजार पर चादरपोशी कर राज्यवासियों की सुख शांति एवं स्वास्थ्य की कामना की. इस दौरान  बागबेड़ा थाना प्रभारी कौशलेंद्र कुमार झा भी मौजूद थे. उर्स के मौके पर मजार परिसर में कव्वाली का आयोजन किया गया था. ऐसी मान्यता है कि सच्चे दिल से मन्नत मांगने वालों की हर मुराद पूरी होती है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-village-heads-were-told-the-advantages-of-using-organic-fertilizers-instead-of-chemical-fertilizers/">जमशेदपुर

: ग्राम प्रधानों को रासायनिक खाद की बजाय जैविक खाद के प्रयोग के फायदे बताए गए

कार्यक्रम में ये लोग थे मौजूद

झामुमो के नेता निजाम खान, हारून रशीद खादिम, शेख चांद बाबा, शेख युसूफ कादरी, विष्णु मुर्मू, मोहम्मद हसन, विष्णू, विपिन ठाकुर, राज नारायण यादव, ओम प्रकाश, राकेश सिंह, रवि भूषण, अजय दुबे, अबुल  आजाद, रहीम खान समेत अन्य काफी संख्या में लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-zip-president-vice-president-took-charge-bjp-leaders-congratulated/">जमशेदपुर

: जिप अध्यक्ष-उपाध्यक्ष ने ग्रहण किया पदभार, भाजपा नेताओं ने दी बधाई
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp