Jamshedpur (Sunil Pandey) : जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने बृहस्पतिवार को बिष्टुपुर बोधनवाला घाट से सोनारी दोमुहानी तक विभिन्न घाटों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने पाया कि खरकई नदी सिमटकर नाला का रूप ले लिया है और शहर का गंदा पानी नाले के द्वारा नदी में प्रवेश कर रहा है. जिसके कारण नदी का पानी काला और बदबूदार हो गया है. साथ ही जलकुंभी पूरे नदी में फैल गया है. जिसके नदी और मैदान में कोई खास अंतर समझ नहीं आ रहा है. जलकुंभी के कारण खरकई और स्वर्णरेखा नदी में दूर-दूर तक पानी नजर नहीं आ रहा है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : मन का मिलन पखवाड़ा का आयोजन 29 मई से 14 जून तक
लक्ष्मीनाथ गोस्वामी मंदिर में होगी बैठक
दोनों नदियों की यह हालत देखकर विधायक ने प्रदूषण एवं गंदगी से मुक्ति दिलाने के लिए आम नागरिकों, विभिन्न संस्थाओं एवं शहर के जागरूक लोगों की एक बैठक दिनांक 28 मई को सुबह 10:30 बजे बिष्टुपुर स्थित परमहंस लक्ष्मी नाथ गोस्वामी मंदिर में बुलायी है. इस बैठक में एक साल के अंदर खरकई और स्वर्णरेखा नदी को प्रदूषण मुक्त बनाने की पहल करने के लिए विचार विमर्श किया जाएगा. विधायक के साथ मुकुल मिश्रा, सुरंजन राय, राकेश सिंह, तिलेश्वर प्रजापति, शेषनाथ पाठक, चुन्नू भूमिज, अतुल सिंह, उत्तम दास सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : विधायक सरयू राय ने जेएनएसी से मांगी पूर्वी विस क्षेत्र में स्थित चापाकलों की जानकारी