Search

जमशेदपुर : बाढ़ पीड़ितों की निःस्वार्थ सेवा करने वालों को विधायक सरयू राय ने किया सम्मानित

Jamshedpur (Sunil Pandey) : पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के विधायक सरयू राय बारीडीह स्थित कार्यालय में रविवार को बाढ़ पीड़ित सेवक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें दर्जनों लोगों को विधायक ने पीड़ित सेवक सम्मान से सम्मानित किया. इस दौरान सभी को प्रशस्ति पत्र एवं अंग वस्त्र प्रदान किया गया. मौके पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि समाज में जब-जब संकट आया है समाज के लोगों के द्वारा ही एकजुट होकर समाधान किया गया है. समाज के जागरूक होने से बड़े से बड़े समस्याओं का समाधान असानी से किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि रात में जब हम बागुनहातु, नागाडुंगरी, कल्याणनगर, भोजपुर कॉलोनी में पीड़ित परिवार को सहायता पहुंचाने गये तो देखा कि वहां के स्थानीय नागरिकों के द्वारा स्वंय ही कई स्थानों पर भोजन बनाकर पीड़ित परिवार को दिया जा रहा है. श्री राय ने कहा कि पीड़ित परिवारों के लिए हमारे द्वारा जो भी राहत कार्य किया गया उसमें बस्तीवासियों का अहम योगदान रहा. उन्होने बताया कि बाढ़ की स्थिति जैसे ही सामान्य हुई जिला के संबंधित अधिकारियों को निर्देश देकर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया गया है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-national-accountability-act-should-be-made-for-officers-in-the-country-sonthalia/">जमशेदपुर

: देश में अधिकारियों के लिए राष्ट्रीय जवाबदेही कानून बने- सोंथालिया

पूर्वी विस के दर्जनभर मुहल्लों में घुस गया था पानी

विदित हो कि 20 अगस्त से 22 अगस्त 2022 तक जमशेदपुर शहर के कई हिस्सों में बाढ़ आ जाने से सैकड़ों घर-परिवार को काफी नुकसान हुआ था. बाढ़ के दौरान के पूवी विधानसभा क्षेत्र के छायानगर, कल्याणनगर, मुर्गापाड़ा, गौतमबिहार, लकड़ीटाल, नागाडुंगरी, भोजपुरी कॉलोनी, मीरा पथ, संथाल बस्ती आदि क्षेत्रों में बाढ़ का पानी घुस गया था. जानकारी मिलने के बाद सरयू राय के निर्देश पर एवं बस्तीवासियों के द्वारा राहत का कार्य किया गया. पीड़ित परिवारों तक कार्यकर्ताओं द्वारा भोजन पहुंचाने का कार्य किया गया. साथ ही जलमग्न हुए घरों के लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया. विधायक ने सम्मान समारोह में मौजूद क्षेत्र के लोगों से अपील की कि वे निःसंकोच क्षेत्र की समस्याओं से उन्हें अवगत कराएं. उसका यथासंभव समाधान किया जायेगा. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-tata-steel-wins-safety-health-and-environment-award/">जमशेदपुर

: टाटा स्टील ने सुरक्षा, स्वास्थ्य व पर्यावरण पुरस्कार जीता

कार्यक्रम में ये लोग थे मौजूद

इस अवसर पर केन्द्रीय उपाध्यक्ष राम नारायण शर्मा, जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, निजी सचिव सुधीर कुमार सिंह, विधानसभा संयोजक अजय सिन्हा, कुलविन्दर सिंह पन्नु, मनोज सिंह उज्जैन, राजेश कुमार, राजेश झा, बारीडीह मंडल अध्यक्ष विजय नारायण सिंह, भुईयांडीह मंडल अध्यक्ष विनोद यादव, सीतारामडेरा मंडल अध्यक्ष चार्ली लाजर्स, बिरसानगर मंडल अध्यक्ष शंकर कर्मकार, महेश तिवारी, चन्द्रशेखर राव, वन्दना नामता, काकुली मुखर्जी, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, अभय कुमार सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-in-the-bhootnath-temple-the-mangalpath-of-rani-sati-dadi-was-organized/">जमशेदपुर

: भूतनाथ मंदिर में राणी सती दादी का आयोजित हुआ मंगलपाठ
  [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp