Search

जमशेदपुर: एबीएम कॉलेज के वार्षिक कैलेंडर का विधायक सरयू राय ने किया लोकार्पण

Jamshedpur: गोलमुरी स्थित एबीएम कॉलेज में गुरुवार को प्रकाशित पोर्टेबल वार्षिक कैलेंडर का लोकार्पण विधायक सरयू राय ने अपने बिष्टुपुर स्थित आवास में किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह महाविद्यालय हमारे विधानसभा क्षेत्र का एकमात्र अंगीभूत कॉलेज है. इसके शैक्षणिक एवं आधारभूत संरचना के विकास में उनसे जो बन पड़ेगा, सहयोग करेंगे. इस दौरान टाकू अध्यक्ष डा. भारती ने सरयू राय से विश्वविद्यालय शिक्षकों की पदोन्नति हेतु यूजीसी रेगुलेशन 2010 को झारखंड में लागू करवाने में सहयोग की मांग रखी. इसे भी पढ़ें: दुमका">https://lagatar.in/dumka-kalyugi-fathers-handiwork-ran-away-leaving-the-milk-mouthed-girl-with-the-mothers-corpse/">दुमका

: कलयुगी बाप की करतूत- दुधमुंहे बच्ची को मां की लाश के साथ छोड़ कर भागा

यह रहे उपस्थित

इस मौके पर प्राचार्य डॉक्टर मुदिता चंद्रा, केयू ब्रांच कोऑर्डिनेटर डॉ. आर के चौधरी, टाकु अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र भारती, डॉ. तापेश्वर पांडे, डॉ. बीवी भुइयां, डॉ अवध बिहारी पुराण, नवनीत कुमार सिंह, भावेश कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें:जेएसएससी">https://lagatar.in/jssc-changed-the-syllabus-of-khortha-know-what-is-new-in-the-syllabus/">जेएसएससी

ने खोरठा का सिलेबस बदला, जानिए सिलेबस में क्या है नया
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp