Search

जमशेदपुर : विधायक सरयू राय ने बाराद्वारी में गंगोत्री अपार्टमेंट के पास नाले से अतिक्रमण हटाने का दिया निर्देश

Jamshedpur : जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने शनिवार को जेएनएसी ऑफिस में विशेष अधिकारी कृष्ण कुमार के साथ बैठक की. इस बैठक में उन्होंने बाराद्वारी के देव नगर में गंगोत्री अपार्टमेंट के पास नाले पर हुए अतिक्रमण का मुद्दा उठाया. जेएनएसी के विशेष अधिकारियों से कहा कि यहां अतिक्रमण हटा कर साफ-सफाई भी कराई जाए. इसके अलावा बैठक में सरयू राय ने जेएनएसी के विशेष अधिकारियों को 11 दिशा निर्देश दिए. इन पर जल्द अमल करने को कहा. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-tata-steel-organizes-drawing-and-speech-competition-on-world-environment-day/">जमशेदपुर

: टाटा स्टील ने विश्व पर्यावरण दिवस पर ड्राइंग व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया

शहर की सोसाइटी में 15 फीसदी होगी हरियाली

विधायक सरयू राय ने विशेष अधिकारी को निर्देश दिया है कि वह एक निर्देश जारी करें और अपने इलाके के सभी अपार्टमेंट व सोसाइटी को निर्देश दें कि वहां 15 प्रतिशत भूमि पर हरियाली रहे. इससे इलाके का पर्यावरण सुधरेगा. साथ ही भवन निर्माण में प्रयुक्त सामग्री व मलबा को लाने और ले जाते समय कवर किया जाए. अक्सर लोग बिना कवर किए यह सामग्री ले जाते हैं. इससे धूल आदि उड़ता है और इलाके में प्रदूषण फैलता है. विधायक ने निर्देश दिया कि इलाके के सभी ठेला व वेंडर को चिन्हित किया जाए. जमशेदपुर और टाटा स्टील यूआईएसएल (जुस्को) के अधिकारी संयुक्त टीम बनाकर सफाई का निरीक्षण करें. मोहरदा में जलापूर्ति परियोजना के तहत बने वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की बाउंड्री की जाए. इसके लिए जांच टीम गठित हो. बिरसा नगर स्थित प्रतिमा की मरम्मत व सौंदर्यीकरण किया जाए. बिरसा नगर में गुड़िया मैदान को अतिक्रमण से बचाने के लिए बाउंड्री वॉल की जाए. इसका सौंदर्यीकरण किया जाए. वन महोत्सव के तहत प्लांटेशन कराया जाए और बिरसानगर की सभी सड़कों की जनहित में नंबरिंग कराई जाए. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp