Search

Jamshedpur : विधायक सरयू राय ने जेम्को आजाद बस्ती का किया दौरा

Jamshedpur (Anand Mishra) : टेल्को स्थित जेम्को आजाद बस्ती शिव मंदिर रोड मे रविवार को भाजमो की एक बैठक हुई. इसमें स्थानीय विधायक सरयू राय मुख्य अतिथि थे. बैठक के पश्चात उन्होंने संपर्क, समस्या समाधान के तहत बस्तिवासियो के साथ पूरे क्षेत्र का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने बस्तीवासियों की समस्याएं सुनी तथा समाधान का आश्वासनन दिया. आजाद बस्ती शिव मंदिर लाइन में लोगों ने बताया कि यहां नाला की सफाई नहीं होती है. विधायक सरयू राय ने जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया कमेटी के अधिकारियों को फोन पर निर्देश दिया.साथ ही कहा कि नाले की जल्द से जल्द सफाई की जाये. इसे भी पढ़ें : Chakradharpur">https://lagatar.in/chakradharpur-10-villages-will-boycott-assembly-elections-if-bridge-is-not-built/">Chakradharpur

: पुल नहीं बना तो 10 गांव विधानसभा चुनाव का करेंगे बहिष्कार

समस्याओं से अवगत हुए

भाजमो नेता नवीन कुमार के अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें रोड, नाला और टाटा स्टील यूआईएलएल की बिजली के मुद्दे पर चर्चा हुई. विधायक सरयू राय ने सभी समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द कराने का आश्वासन दिया. इस दौरान मोर्चा के लक्ष्मीनगर मंडल अध्यक्ष विनोद राय, समारु, मुन्ना देवी, सुमन, राजू, अमित शर्मा, राजेश, करनदीप सिंह, अनिल, राम मूर्ति, राजेश मिश्रा एवं कई बस्तीवासी उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp