: दो लाख तैंतालीस हजार तीन सौ पचीस पार्थिव महादेव का किया पूजन
जन प्रतिनिधियों को बेबाक होकर बताएं परेशानी
प्रतिनिधिमंडल में शामिल सदस्यों से विधायक सरयू राय कहा कि जन प्रतिनिधि जनता के सुख-दुख में काम आता है. ऐसे में आम जनता अपनी परेशानियों को अपने जन प्रतिनिधियों तक बेबाक तरीके से पहुंचाए. जिससे जन प्रतिनिधि उनकी समस्याओं से अवगत हो सकें. ताकि सबका मंतब्य लेने के बाद सही निर्णय लिया जा सके. साथ ही उसके समाधान की दिशा में कारगर प्रयास हो सकें. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-blood-donation-camp-on-july-29-in-memory-of-jrd-tata-on-118th-birth-anniversary/">जमशेदपुर:118वीं जयंती पर जेआरडी टाटा की स्मृति में 29 जुलाई को रक्तदान शिविर
प्रतिनिधिमंडल में ये लोग थे शामिल
मानगो से सुशील कुमार, केके सिंह, यूएस सिन्हा, मनीष सिंह, दिनेश सिंह, मिथिलेश सिंह, हंसराज सिंह, सतनाम सिंह, सतीश सिह, अशोक श्रीवास्तव, कमल शुक्ला. आदित्यपुर से रवींद्र नाथ चौबे, रामचंद्र पासवान, उमेश कुमार दुबे, अनिल कुमार प्रसाद, शिव शंकर मिश्रा, विजय कुमार पांडे, रणवीर कुमार सिंह, राजीव रंजन, जुगसलाई से सरदार शैलेंद्र सिंह, जोगी मिश्रा, रवि शंकर तिवारी, रंजीत सिंह, अजय पांडे शामिल थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-icse-12th-also-dominated-by-the-daughters-of-the-city/">जमशेदपुर: आईसीएसई 12वीं में भी शहर की बेटियों का दबदबा कायम [wpse_comments_template]

Leave a Comment