Jamshedpur (Sunil Pandey) : मानगो नगर निगम क्षेत्र के सभी आवारा कुत्तों का सर्वे कराया जाएगा. साथ ही सभी का बंध्याकरण कर उन्हें पुनः उसी स्थान पर छोड़ा जाएगा जहां से उन्हें पकड़ा गया था. उक्त कार्य केयर ऑफ एनिमल एएनएफ सोसाइटी को दिया गया है. सभी कुत्तों का पहले सर्वे कराया जाएगा. उसके बाद उन्हें सुरक्षित तरीके से पकड़ा जाएगा. उसके बाद उनका बंध्याकरण किया जाएगा. संस्था की ओर से कॉन्ट्रैक्ट फॉर कंडक्टिंग एनिमल बर्थ कंट्रोल ऑफ स्ट्रे डॉग योजना के तहत अब तक 150 से ज्यादा कुत्तों को पकड़कर बंध्याकरण करने का कार्य किया गया है. कार्यपालक पदाधिकारी ने शहर की एजेंसी को अधिक से अधिक कुत्तों को पकड़कर बंध्याकरण कर उसी स्थान पर छोड़ने का निर्देश दिया. इस कार्य की देखरेख मानगो नगर निगम के नगर प्रबंधक करेंगे.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : स्वतंत्रता में मातृशक्ति का योगदान भुलाया नहीं जा सकता-काले