Search

जमशेदपुर : चाकुलिया में मॉब लिंचिंग, ग्रामीणों ने बकरी चोरी के आरोप में दो युवकों को पीट-पीटकर मार डाला

Jamsedpur :  जमशेदपुर के चाकुलिया थाना क्षेत्र के जोड़सा गांव में मॉब लिंचिंग की घटना सामने आयी है. यहां ग्रामीणों ने बकरी चोरी के आरोप में दो युवकों को पीट-पीटकर मार डाला यह घटना शुक्रवार रात दो बजे की बतायी जा रही है. युवकों की पहचान कुशक बेहरा और भोलानाथ महतो के रूप में हुई है. घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है. पुलिस घटनास्थल पर मौजूद है और मामले की जांच में जुटी हुई है.

बकरी चोरी करते पकड़े गये तो ग्रामीणों ने बेहरमी से पीटा

घटना के संबंध में बताया जाता है कि दो युवक बकरी चोरी करने गांव में घुसे थे. दोनों दो बकरियां चुराकर भाग रहे थे. एक बकरी के गले में घंटी बंधी होने के कारण उसके मालिक हरगोविंद की नींद खुल गयी. उसने चोरों को पकड़ लिया. इसके बाद ग्रामीणों ने दोनों युवकों की जमकर पिटाई कर दी. एक युवक कुशक बेहरा की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि दूसरा युवक भोलानाथ महतो गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल व्यक्ति को जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp