Jamshedpur (Ashok kumar) : शहर की तरह ही अब बागबेड़ा जैसे अद्धशहरी क्षेत्र में भी मोबाइल लूटने वाला गिरोह सक्रिय हो गया है. 3 अगस्त की रात 8 बजे बागबेड़ा गांधीनगर के रहने वाले रेल कर्मचारी शंकर लाल से दो बदमाश मोबाइल लूटकर फरार हो गये. घटना के समय शंकर लाल चक्रधरपुर से ड्यूटी करके अपने घर की तरफ लौट रहे थे. इस बीच वे रेलवे हाई स्कूल से गुजर रहे थे. तभी स्कूल की चहारदीवारी फांदकर दो लोग आये और मोबाइल लूटकर फरार हो गये.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-manish-was-released-on-bail-five-days-before-tinkus-murder/">जमशेदपुर:
टिंकू की हत्या के पांच दिन पहले ही जमानत पर छूटा था मनीष पैदल ही फरार हो गये बदमाश
मोबाइल लूटने के बाद दोनों बदमाश गांधीनगर हमुमान मंदिर के रास्ते फरार हो गये. घटना के बाद शंकर लाल ने रात को ही बागबेड़ा थाना जाकर घटना की लिखित शिकायत की. पुलिस ने घटना के संबंध में अज्ञात दो लूटेरों के खिलाफ एक मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-attempt-to-burn-a-woman-of-bagbera-by-sexually-exploiting-her/">जमशेदपुर:
बागबेड़ा की महिला का यौन शोषण कर जलाने का प्रयास [wpse_comments_template]
Leave a Comment