Search

जमशेदपुर : सिदगोड़ा लिट्टी चौक पर मोबाइल छिनतई, अज्ञात पर मामला दर्ज

Jamshedpur : सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के लिट्टी चौक पर रविवार की शाम 7 बजे बाइक सवार दो बदमाशों ने भुइयांडीह ब्राम्हण बस्ती के रहने वाले रविंद्र कुमार ठाकुर से मोबाइल की छिनतई कर ली. घटना के बाद सिदगोड़ा थाने में अज्ञात बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ एक मामला दर्ज कराया गया है. घटना के बाद पुलिस सीसीटीवी कैमरे के आधार पर बदमाशों की टोह ले रही है. इसे भी पढ़ें: ">https://lagatar.in/jamshedpur-case-on-two-named-and-one-unidentified-in-firing-at-home-in-golmuri-shell-recovered/">

 जमशेदपुर : गोलमुरी में घर पर फायरिंग में दो पर नामजद और एक अज्ञात पर केस, खोखा बरामद

मोबाइल पर कर रहे थे बात

रविंद्र ठाकुर का कहना है कि रविवार की शाम को वे चाय पीने के लिये लिट्टी चौक की तरफ आये हुये थे. इस बीच वे मोबाइल पर किसी से बात कर रहे थे. अचानक पीछे से दो बदमाश बाइक पर सवार होकर आये और मोबाइल छिनतई करने के बाद रफ्तार में फरार हो गये. बाद में उन्होंने घटना की लिखित शिकायत सिदगोड़ा थाने पर जाकर की. घटना के बाद पुलिस आस-पास में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने में जुटी हुई है. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर">https://lagatar.in/puzzle-made-for-serial-crime-police-in-jamshedpur-police-team-is-shooting-arrows-in-the-dark/">जमशेदपुर

में सीरियल क्राइम पुलिस के लिये बनी पहेली, अंधेरे में तीर मार रही है पुलिस टीम
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp