Search

जमशेदपुर : वीमेंस कॉलेज के पास छात्रा से मोबाइल छिनतई, आरोपी गिरफ्तार

Jamshedpur : बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के वीमेंस कॉलेज के पास झपट्टा मारकर एक छात्रा से मोबाइल छिनतई करने का आरोपी तौसीफ अख्तर को बिष्टुपुर पुलिस ने जांच के बाद गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से पुलिस ने मोबाइल भी बरामद कर लिया है. पूछताछ करने के बाद पुलिस ने आरोपी को रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इसे भी पढ़ें:दो">https://lagatar.in/jharkhand-jdu-meeting-will-be-held-on-february-2-officials-of-north-chotanagpur-and-santhal-will-meet-in-dhanbad/">दो

फरवरी को होगी झारखंड जदयू की बैठक,उत्तरी छोटानागपुर और संथाल के पदाधिकारी धनबाद में करेंगे मंथन

आदित्यपुर की रहने वाली थी छात्रा

बिष्टुपुर पुलिस का कहना है कि आदित्यपुर की रहने वाली छात्रा शनिवार की शाम को ट्यूशन पढ़कर लौट रही थी. तभी वीमेंस कॉलेज के पास तौसीफ ने झपट्टा मारकर मोबाइल छीन लिया. जांच के क्रम में पुलिस ने गोलमुरी के बुढ़िया माई मंदिर के पास छापेमारी करके तौसीफ को गिरफ्तार कर लिया. उसके बाद पुलिस ने उसकी निशानदेही पर ही मोबाइल भी बरामद कर लिया. इसे भी पढ़ें:किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-in-bundu-village-of-tonto-police-station-in-superstition-11-days-ago-a-couple-was-killed-and-the-half-burnt-body-was-hidden-in-the-forest/">किरीबुरु

: टोंटो थाना के बुंडू गांव में अंधविश्वास में 11 दिन पूर्व एक दम्पती की हत्या कर अधजला शव जंगल में छिपा दिया था
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp