Jamshedpur : गोलमुरी थाना क्षेत्र के आरक्षी स्कूल के पास झपट्टा मार तीन बदमाशों ने रविवार की शाम 4.15 बजे बर्मामाइंस लाल बाबा फाउंड्री के पास से रहने वाले सुधीर कुमार मिश्रा से मोबाइल छीन लिया. घटना के बाद मामला थाने तक पहुंचा उसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है. घटना के समय सुधीर मिश्रा आरक्षी मैदान की तरफ से अपने घर की तरफ जा रहे थे. इस बीच ही बाइक पर सवार होकर तीन बदमाश पीछे से आए और मोबाइल छिनतई करके रफ्तार में फरार हो गये.
इसे भी पढ़ें: किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-in-bundu-village-of-tonto-police-station-in-superstition-11-days-ago-a-couple-was-killed-and-the-half-burnt-body-was-hidden-in-the-forest/">किरीबुरु
: टोंटो थाना के बुंडू गांव में अंधविश्वास में 11 दिन पूर्व एक दम्पती की हत्या कर अधजला शव जंगल में छिपा दिया था सीसीटीवी कैमरा खंगाल रही है पुलिस
मोबाइल छिनतई की घटना के बाद से ही गोलमुरी पुलिस आरक्षी स्कूल के आस-पास में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है. कुछ सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस के हाथ आए हैं. उसके माध्यम से ही पुलिस तीनों बदमाशों का पता लगाने में जुटी हुई है. पुलिस का कहना है कि शीघ्र ही आरोपी पकड़े जायेंगे.
इसे भी पढ़ें:जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-mobile-snatched-from-girl-student-near-womens-college-accused-arrested/">जमशेदपुर
: वीमेंस कॉलेज के पास छात्रा से मोबाइल छिनतई, आरोपी गिरफ्तार [wpse_comments_template]
Leave a Comment