Search

जमशेदपुर : समय के साथ बदल रहा है मॉडल स्टेशन टाटानगर

Jamshedpur  (Ashok kumar) : टाटानगर को मॉडल स्टेशन का दर्जा दिया गया है. उसके हिसाब से इस स्टेशन का लूक समय के साथ बदल भी रहा है. स्टेशन के भीतर और बाहरी हिस्से को मॉडल लूक दिया गया है. अभी इसका मॉडलीकरण थमा नहीं है, बल्कि आगे चलकर भी और कई योजनायें हैं जिसे धरातल पर उतारने का काम किया जायेगा. इस काम को चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम विजय कुमार साहू और सीनियर डीसीएम मनीष कुमार पाठक के प्रयास से पूरा किया जा रहा है.   [caption id="attachment_339709" align="aligncenter" width="345"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/06/tata-station-fols-siling-300x201.jpeg"

alt="" width="345" height="231" /> प्लेफार्म नंबर एक की छत पर फाल्स सीलिंग.[/caption] इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-woman-murdered-for-dowry-in-parsudih/">जमशेदपुर:

परसुडीह में दहेज के लिये महिला की हत्या

छत पर लगा फॉल्स सीलिंग लगा रहा चार चांद

स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक की छत पर लगा फाल्स सीलिंग स्टेशन के मॉडलीकरण पर चार चांद लगा रहा है. फॉल्स सीलिंग पहले कुछ हिस्से में ही लगाया गया था, लेकिन अब इसका विस्तार किया गया है. जब कोई बाहर के यात्री स्टेशन में प्रवेश करते हैं, तब उन्हें प्लेटफार्म पर कुछ अलग तरह का अहसास होता है. [caption id="attachment_339711" align="aligncenter" width="366"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/06/tatanagar-station-front-hissa-300x200.jpg"

alt="" width="366" height="244" /> टाटानगर रेलवे स्टेशन.[/caption]

स्टेशन के बाहरी हिस्से पर ट्रेन इंजन लगा रहा चार चांद

टाटानगर रेलवे स्टेशन के ठीक इन गेट से प्रवेश करते ही सामने ट्रेन इंजन का मॉडल लगाया गया है. यह इंजन स्टेशन के बाहरी हिस्से पर चार चांद लगा रहा है. रेल यात्री स्टेशन के भीतर प्रवेश करने के पहले थोड़ी देर के लिये यहां पर जरूर ठहर जाते हैं. इंजन को निहारने के बाद ही वे आगे की तरफ बढ़ते हैं.

कोरोनाकाल में ठप पड़ा था कार्य

कोरोनाकाल के दौरान पिछले दो सालों से स्टेशन पर यात्री सुविधाओं में बढ़ोंतरी करने का काम ठप पड़ा हुआ था, लेकिन अब रूके हुये कार्यों को युद्ध स्तर पर कराने का निर्णय वरीय रेल अधिकारियों ने लिया है. कोरोना का प्रकोप थमते ही स्टेशन का साफ-सफाई के साथ-साथ यात्री सुविधा की दिशा में काम करने के लिये सूची बनायी गयी है. सभी कार्यों को समय रहते पूरा करने का आदेश दिया गया है. लंबित पड़े स्टॉल का टेंडर निकलने व अन्य कार्यों को निबटाने का काम तेजी में किया जा रहा है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-prince-of-burmaine-dies-due-to-drowning-in-bagbera-baroda-ghat/">जमशेदपुर

: बागबेड़ा बड़ौदा घाट में बर्मामाइंस के प्रिंस की डूबने से मौत
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp