Search

जमशेदपुर : मोदी चोर है, इससे बड़ा चोर कहीं नहीं देखा : डॉ अजय

Jamshedpur (Rohit Kumar) : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चोर है, उन्होंने देश के बेरोजगारों को भी लूट लिया. यह बात पूर्व सांसद सह कांग्रेस नेता डॉ अजय कुमार ने एक प्रेस वार्ता में कही. डॉ अजय बिष्टुपुर स्थित एक होटल में प्रेस को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उनके साथ जेएमएम के केंद्रीय महासचिव सुप्रियों भट्टाचार्य, इंडी गठबंधन के प्रत्याशी समीर मोहंती और जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी समेत अन्य नेता मौजूद रहे. डॉ अजय कुमार ने प्रेस वार्ता की शुरुआत में 3.28 मिनट का एक वीडियो भी दिखाया जिसमें नरेंद्र मोदी के विफलता को दिखाया गया. इसे भी पढ़ें : जादूगोड़ा">https://lagatar.in/jaduguda-summer-camp-starts-at-dayton-international-school-tetla/">जादूगोड़ा

: डेटन इंटरनेशनल स्कूल, तेतला में समर कैंप शुरू
इसके बाद उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने बेरोजगारों से फार्म भरवाया और फिर पेपर लीक का बहना बनाकर परीक्षा कैंसल कर दी जिससे आवेदन के सारे पैसे सरकार के खाते में चले गए. मोदी जी ने जमशेदपुर में सभा ना कर घाटशिला में किया क्योंकि वे जानते है कि जमशेदपुर में उनकी जीत सुनिश्चित नहीं है. मोदी जी झूठ के सौदागर है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-jharkhand-public-school-kapali-organized-election-related-awareness-campaign/">जमशेदपुर

: झारखंड पब्लिक स्कूल, कपाली ने चुनाव संबंधित जागरूकता अभियान का किया आयोजन

अबकी बार पेट्रोल और डीजल 400 पार

उन्होंने कहा कि मोदी जी अबकी बार 400 पार का नारा लगाते है. यह नारा गलत नहीं है. मोदी जी 400 सीट नहीं बल्कि अबकी बार पेट्रोल-डीजल के दाम 400 पार होंगे. मोदी जी इतना झूठ बोलते है जितना कोई अपराधी झूठ नहीं बोलता है. उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन चाईबासा और लोहरदगा समेत झारखंड से पूरे 14 सीटों में जीत रही है. यह बात जमशेदपुर की जनता भी जान रही है. इस साल एक एतिहासिक जीत होगी. इसे भी पढ़ें : चुनाव">https://lagatar.in/election-commissions-instructions-protect-voters-from-wild-animals-on-day-voting-deploy-forest-personnel/">चुनाव

आयोग की हिदायत,वोटिंग के दिन जंगली जानवरों से करें मतदाताओं की सुरक्षा, तैनात करें वनकर्मी

समीर मोहंती भाजपा को धूल चटाएंगे

डॉ अजय ने कहा कि समीर मोहंती इस चुनाव में भाजपा को आईना दिखाकर भाजपा को धूल चटाने का काम करेंगे. हरियाणा, दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में गठबंधन ने भाजपा को हटा दिया है अब जमशेदपुर की बारी है. उन्होंने कहा कि 10 सालों में महंगाई कई गुणा बढ़ी पर एक व्यक्ति का वेतन उतना ही है. जमशेदपुर में कई लोग ग्रामीण क्षेत्रों से आते है सभी आज उतने ही वेतन में काम कर रहे है जितना उन्हें 10 साल पहले मिलता था. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-two-model-polling-stations-were-created-in-chirkunda-municipal-council-area/">धनबाद

: चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्र में दो आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए

भारतीय जनता पार्टी का नाम बदलकर भागो जुमला पार्टी हो जाएगा

अजय कुमार ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री महंगे कपड़े पहनते है. उन्होंने 25 उद्योगपतियों के 16 लाख करोड़ रुपये माफ कर दिए जबकि इस 16 लाख करोड़ रुपये से 16 करोड़ लोगों को एक-एक लाख रुपये दिए जा सकते थे. भारतीय जनता पार्टी का नाम बदलकर भागो जुमला पार्टी हो जाएगा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp