Search

जमशेदपुर : मोहन कर्मकार बने पूर्वी सिंहभूम जिला 20 सूत्री के उपाध्यक्ष

Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : झामुमो के वरिष्ठ नेता मोहन कर्मकार पूर्वी सिंहभूम जिला 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष बनाये गये हैं. इस संबंध में योजना एवं विकास विभाग झारखंड सरकार द्वारा पूर्वी सिंहभूम सहित सात जिलों में 20 सूत्री समिति के गठन की अधिसूचना जारी की गई है. उपाध्यक्ष के अतिरिक्त जिला समिति में आठ सदस्यों को शामिल किया गया है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-blo-will-link-voter-id-with-aadhaar-by-going-door-to-door-in-mango/">जमशेदपुर

: मानगो में घर-घर जाकर वोटर आईडी को आधार से लिंक करेंगे बीएलओ

मनोनीत सदस्यों का पुलिस चरित्र सत्यापन अनिवार्य

उनमें गालूडीह के श्रवण अग्रवाल, एग्रीको के जुगल किशोर मुखी, पोटका की चंद्रावती महतो, जमशेदपुर के प्रमोद लाल, श्याम सुंदरपुर के डमन चंद्र माझी, शंकरदा के जोसाई मार्डी, जादूगोड़ा के सुखो मुखी और घाटशिला के सनत चक्रवर्ती उर्फ काल्टू चक्रवर्ती शामिल हैं. योजना एवं विकास विभाग झारखंड सरकार द्वारा जारी अधिसूचना में निर्देश दिया गया है कि उपाध्यक्ष एवं मनोनीत सदस्यों का पुलिस से चरित्र सत्यापन अनिवार्य रूप से कराना है. प्रखंड 20 सूत्री समितियों का भी मनोनयन किया गया है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp