Jamshedpur (Rohit Kumar) : साइबर ठगों को पुलिस का खौफ नहीं है, शायद इसीलिए साइबर ठगों ने जमशेदपुर के उपायुक्त (डीसी) के नाम पर फेसबुक पर एक फेक आईडी बना ली और उक्त आईडी का इस्तेमाल कर आम लोगों से रुपयों की डिमांड की जा रही है. इसको लेकर जिला जनसंपर्क कार्यालय से एक आदेश भी जारी किया गया है जिसमें जिले वासियों को सतर्क रहने की अपील की गई है. बताया गया है कि डीसी जमशेदपुर के नाम से एक फेसबुक आईडी बनाई गई है. लोग इसके झांसे में नहीं आए और ना ही पैसे ट्रांसफर करे.
इसे भी पढ़ें : अनुशासनात्मक कार्यवाही में सेवा बर्खास्तगी की सजा से पहले कदाचार की गंभीरता पर विचार होना चाहिए : झारखंड हाईकोर्ट
फ्रेंड लिस्ट में पत्रकार से लेकर कई आम लोग शामिल
इस फेक आईडी की फ्रेंड लिस्ट काफीं लंबी हो चली है. 2 अप्रैल को इस फेक आईडी को बनाया गया और अब तक कुल 1152 लोग इसके फ्रेड लिस्ट में जुड़ गए है जिसमें कई पत्रकार और नेता समेत आम लोग शामिल है. फेसबुक आईडी को असली दिखाने के लिए पूर्व उपायुक्त के फोटो को भी अपलोड किया गया है. कई लोग इस आईडी पर अपनी समस्याओं को लेकर शिकायत भी कर रहे है. उपायुक्त अनन्य मित्तल ने लोगों से अपील की है कि जिन लोगों को उनके फेक अकाउंट से संपर्क किया जा रहा है वे झांसे में ना आए और तुरंत प्रशासन को सूचित करे.
Leave a Reply