JAMSHEDPUR (MUJTABA HAIDER RIZVI) : मानगो फ्लैट एंड रेजिडेंशियल सोसायटी एसोसिएशन ने रविवार को सुंदरवन फेज वन में बैठक की. इस बैठक की अध्यक्षता सुशील कुमार सिंह ने की. बैठक में कहा गया कि होल्डिंग टैक्स बढ़ोतरी को रोकने के लिए पूरा जोर लगाया गया है. एसोसिएशन ने उम्मीद जाहिर की कि सरकार उनकी मांग को ध्यान में रखते हुए होल्डिंग टैक्स घटाएगी. सुशील सिंह ने कहा कि 14 जून को एसोसिएशन के पदाधिकारी स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से भी रांची में मिले थे. इसे भी पढ़ें : 23">https://lagatar.in/on-june-23-the-people-will-overthrow-the-inactive-and-ineffective-government-it-will-start-from-mandar-raghuvar-das/">23
जून को जनता निष्क्रिय और निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकेगी, मांडर से होगी इसकी शुरुआत : रघुवर दास [wpse_comments_template]
जमशेदपुर : होल्डिंग टैक्स को लेकर मानगो फ्लैट एंड रेजिडेंशियल सोसायटी एसोसिएशन ने की बैठक

Leave a Comment