Search

जमशेदपुर: शहर में ईद का चांद दिखा, कल मनेगी ईद

Jamshedpur : पूरे एक माह तक अल्लाह की इबादत करने के बाद मुस्लिम समाज की ओर से मंगलवार को ईद उल-फितर का त्योहार मनाया जायेगा. ईद का चांद दिखते ही मुस्लिम समाज के लोगों के चेहरे खिल गये हैं. इस ईद को मीठी ईद या फिर सेवाइयों वाली ईद भी कहा जाता है. जमशेदपुर शहर के विभिन्न स्थानों में लोगों ने ईद का चांद देखने के बाद एक-दूसरे को बधाई दी और दुआ भी मांगी. आम तौर पर यूएई के एक दिन बाद भारत में मीठी ईद आती है. इसे भी पढ़ें : राज">https://lagatar.in/voice-instead-of-raj-thackeray-said-muslim-society-should-celebrate-eid-with-joy-plan-of-maha-aarti-canceled/">राज

ठाकरे के बदले सुर : बोले- मुस्लिम समाज खुशी से मनाए ईद, महाआरती का प्लान कैंसिल
चांद के दीदार के बिना ईद नहीं हो सकती.  चांद निकलने के बाद ही ईद मनाई जाती है. रमजान महीने में 30 रोजे पूरे होने के बाद ही चांद दिखाई देता है. झारखंड के अलावा देश के दूसरे स्थानों जिसमें प्रमुख रुप से बिहार, असम, बंगाल, यूपी, मुंबई, चेन्नई और गुजरात में ईद के चांद दिखने की खबर आ रही है. ईद को लेकर समाज के लोगों को जगह-जगह पर झंडा लगाते हुये भी देखा गया. इसको लेकर बाजार में दुकानें भी सजी हुई हैं. बाजार में सेवाइयों की खूब बिक्री हो रही है. सोमवार को तो दुकानों पर अच्छी भीड़ देखी गयी. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-on-eid-tuesday-in-the-city-the-administration-lowered-the-raf-a-day-before/">जमशेदपुर:

ईद पर प्रशासन विधि-व्यवस्था के लिये तैयार, सोमवार से रैफ को उतारा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp