Jamshedpur ( Mujtaba Haider Rizvi): तूफान के चलते जमशेदपुर में शनिवार को जनजीवन अस्त व्यस्त है. शुक्रवार की रात भर हुई बारिश और तेज हवाओं के चलते शहर के विभिन्न इलाकों में 50 से अधिक पेड़ गिर गए हैं. यह पेड़ सड़कों पर गिरे हैं. इससे आवागमन बाधित रहा. सबसे अधिक पेड़ टेल्को इलाके में गिरे हैं. इसके अलावा साकची गोलचक्कर से बागेजमशेद जाने वाली रोड पर एक पेड़ गिरा है. जुबली पार्क में भी पेड़ गिर गए हैं.
इसे भी पढ़ें: आदित्यपुर : आंधी बारिश की वजह से आधी रात से बिजली गुल, फाल्ट तलाश रहे बिजली विभाग के कर्मी
बारीडीह में पेड़ गिरने से दुकान क्षतिग्रस्त
बारीडीह गोल चक्कर के पास तूफान के चलते पेड़ गिरने से एक दुकान क्षतिग्रस्त हो गई. यह पेड़ दुकान पर ही गिरा है. इससे दुकान में हजारों का नुकसान हुआ है. जहां जहां पेड़ गिरे हैं टीएसयूआईएसएल (टाटा स्टील अर्बन यूटिलिटीज इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड) के कर्मचारियों ने अपने अपने इलाके में पेड़ हटाने का काम शुरू कर दिया है. जेएनएसी के साथ मिलकर पेड़ों को हटाया जा रहा है.
मानगो इलाके में गिरे दर्जन भर पेड़
मानगो इलाके में भी दर्जन भर पेड़ गिरे हैं. मानगो के न्यू पुरुलिया रोड, ओल्ड पुरुलिया रोड आदि इलाके में पेड़ गिरे हैं. मानगो में न्यू पुरुलिया रोड पर रोड नंबर 15 के पास सड़क पर पेड़ गिरने से आवागमन बाधित है.
इसे भी पढ़ें: CID ने 15.96 लाख की ठगी करने वाले साइबर अपराधी को किया गिरफ्तार, 31 डेबिट, क्रेडिट कार्ड और तीन मोबाइल किया बरामद