Jamshedpur (Vishwajeet Bhatt) : जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार स्वतंत्र, निष्पक्ष तथा भयमुक्त वातावरण में विधानसभा चुनाव संपन्न कराने के मद्देनजर अन्तरराज्यीय एवं अंतरजिला चेकनाकाओं पर सभी छोटे-बड़े वाहनों की सघनता से चेकिंग की जा रही है. इसी क्रम में रविवार को बहरागोड़ा के बरसोल चेकपोस्ट से जांच में 3,13,000 रुपये जब्त किए गए तथा अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने दोपहिया, चार पहिया, मालवाहक व वीआइपी वाहन आदि सभी की सघनता से जांच के निर्देश दिया है. जिला के सीमावर्ती क्षेत्रों से अवैध शराब, पैसा, ड्रग्स या किसी प्रकार के उपहार की वस्तु का अवैध परिवहन नहीं होने पाये, जिससे चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित किया जा सके. इसके मद्देनजर सभी 24 घंटे चेकनाका सक्रिय कर दिए गए हैं तथा सघनता से सभी वाहनों की जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa : फ्रेंड्स क्लब को पराजित कर प्रताप क्रिकेट क्लब क्वाफा में पहुंचा
Leave a Reply