Jamshedpur (Vishwajeet Bhatt) : एनसीपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रवक्ता सह झारखंड विधानसभा चुनाव संचालन समिति के कोल्हान प्रमंडल प्रभारी डॉ पवन पांडेय कोल्हान के दौरे पर गुरुवार को चाईबासा पहुंचे थे. उनके साथ एक प्रतिनिधिमंडल भी था, जिसमें चाईबासा विधानसभा प्रभारी विल्सन कुल्लू, नागा यादव, अनवर हुसैन, मोहम्मद रिजवान शामिल थे. यहां प्रेस वार्ता में डॉ. पवन ने कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव में पार्टी बेहतर परिणाम देने के लिए पूरी ताकत के साथ उतरेगी. प्रत्याशी को मजबूत करने के लिए केन्द्रीय नेता झारखंड विधानसभा चुनाव प्रचार में हिस्सा लेंगे. हम चुनाव में ज्यादा से ज्यादा युवा वर्ग को प्रत्याशी बनायेंगे.
इसे भी पढ़ें : Chandil : रंगादारी मांगने के आरोप में पश्चिम बंगाल का बिलाल गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि पार्टी कई सीटों पर महिला उम्मीदवार उतारेगी. जिसका ताजा उदाहरण चाईबासा सीट है, जहां पर पार्टी ने महिला उम्मीदवार कोमल निमा सोरन को उम्मीदवार बनाया है. चुनाव में हमारा मुख्य मुद्दा शिक्षा, रोजगार, महंगाई और महिला सशक्तिकरण होगा. पार्टी अगर सत्ता में आती है तो हम शिक्षित बेरोजगार युवाओं को गारंटी भत्ता देंगे, जिसमें मैट्रिक पास को 2000 रुपये, इंटर पास को 3000 रुपये, स्नातक को 5000 बेरोजगारी भत्ता योजना देंगे. साथ ही साथ हमारी पार्टी की सोच है कि झारखंड भी महाराष्ट्र के तर्ज पर शिक्षा का हब बन सकता है. इसके लिए सरकार के स्तर पर मजबूत पहल करने की आवश्यकता है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : कांग्रेस ने 24 घंटे के लिए आधा झुकाया पार्टी का झंडा, सारे राजनैतिक कार्यक्रम रद्द
Leave a Reply