Search

जमशेदपुर: पोटका में मानसिक विक्षिप्त पति और तीन नाबालिग बच्चों को छोड़ मां हुई फरार

Jamshedpur : पति-पत्नी के जन्म जन्मांतर के रिश्ते कलियुग में खत्म होते जा रहे है. कहीं पति पत्नी को छोड़कर चला जाता है, तो कहीं पत्नी पति और बच्चों को छोड़कर चली जाती है. ऐसा ही एक मामला पोटका प्रखंड क्षेत्र के आसनबनी पंचायत की बरजुडीह गांव में देखने को मिला है. विक्षिप्त पति और तीन नाबालिग बच्चों की मां फरार हो गई है. पिता के विक्षिप्त रहने तथा मां के घर से भाग जाने से तीनों बच्चों के सर से माता-पिता के स्नेह का साया खत्म हो गया है. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-speeding-scooty-collided-with-the-divider-both-the-scooty-riders-injured/">आदित्यपुर

: तेज रफ्तार स्कूटी डिवाइडर से टकराई, स्कूटी सवार दोनों युवक घायल

बुआ ने सरकार से मदद की गुहार लगाई

तीनों नाबलिग बच्चों की परवरिश उनकी बुआ कर रही है. बुआ जास्मी हांसदा की भी माली हालत ठीक नहीं है. इसलिए उसने सरकार से बच्चों की परवरिश एवं शिक्षा-दीक्षा के लिये स्थानीय पार्षद के माध्यम से मदद की गुहार लगाई है. पार्षद प्रतिमारानी मंडल ने बताया कि बरजूडीह गांव के रहने वाले मंगल हांसदा की दिमागी हालात काफी दिनों से ठीक नहीं है. कुछ दिनों तक उसकी पत्नी सीतारानी हांसदा ने पति और बच्चों की देखभाल की. लेकिन एक दिन अचानक बिना बताए सीतारानी हांसदा घर से भाग गई. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-weapons-were-being-sold-by-bike-in-mango-two-arrested/">जमशेदपुर

: मानगो में बाइक से बेच रहा था हथियार, दो गिरफ्तार

बेसहारा हो गए तीनों बच्चे

मां के घर से भाग जाने के कारण तीनों बच्चे जयंति हांसदा (14 वर्ष ), मनसा हांसदा (11 वर्ष ) एवं किरण हांसदा (07 वर्ष) बेसहारा हो गए. इसकी जानकारी मिलने के बाद उनकी बुआ जास्मी हांसदा तीनों बच्चों को अपने घर डोमजुड़ी पंचायत के खुर्शी गांव लेकर आ गई. बुआ की माली हालत ठीक नहीं है. बच्चों की परवरिश करने में उन्हें परेशानी होने लगी है. इसकी जानकारी उसने क्षेत्र की पार्षद प्रतिमारानी मंडल को दी तथा मदद की गुहार लगाई. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-speeding-scooty-collided-with-the-divider-both-the-scooty-riders-injured/">आदित्यपुर

: तेज रफ्तार स्कूटी डिवाइडर से टकराई, स्कूटी सवार दोनों युवक घायल

सरकार से मदद दिलाने को तत्पर हुए पार्षद

तीनों बच्चों की दयनीय हालत की जानकारी मिलने के बाद पूर्व पार्षद करूणामय मंडल डोमजुड़ी के खुर्शी गांव पहुंचे. उन्होंने बच्चों से मुलाकात की तथा सरकार से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. पूर्व पार्षद ने कहा कि बड़ी बच्ची जयंति हांसदा का नामांकन पोटका के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय एवं बच्चे का नामांकन भारत सेवाश्रम संघ द्वारा संचालित स्कूल में कराया जाएगा. इसके लिये दोनों स्कूलों के प्रबंधन से वार्ता की गई है. साथ ही बच्चों को पिता के विक्षिप्त होने एवं मां के भाग जाने की स्थिति में सरकार की स्पॉन्सरशीप योजना का लाभ दिलाने के लिये प्रयास किया जाएगा.   [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp