Search

जमशेदपुर : मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल में मातृ-पितृ पूजन का आयोजन

Jamshedpur (Anand Mishra) : मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल (एमएनपीएस) में योग वेदांत सेवा समिति एवं महिला उत्थान मंडल के संयुक्त तत्वावधान में अध्यक्ष पीएल गौतम द्वारा मातृ-पितृ पूजन दिवस का आयोजन किया गया. विद्यालय सभाकक्ष में मुख्य वक्ता द्वारा बच्चों के अभिभावकों की उपस्थिति में बच्चों को भारतीय संस्कृति के आलोक में अपने पूज्य गुरुजनों के प्रति आदर भाव की अनिवार्यता बताई गयी. कार्यक्रम में शामिल बालक-बालिकाओं ने अपने माता-पिता का श्रद्धा पूर्वक पूजन किया. उनकी आरती उतारी एवं अपनी सहज भावनाओं को अभिव्यक्त किया. इसे भी पढ़ें : अरका">https://lagatar.in/arka-jain-university-youth-should-stay-away-from-tobacco-and-cigarettes-swami-mukhtamaji/">अरका

जैन यूनिवर्सिटी : तंबाकू और सिगरेट से दूर रहें युवा : स्वामी मुख्तमाजी
बाल संस्कार केन्द्र द्वारा आयोजित यह एक लघु प्रयास वर्तमान पीढ़ी में अपनी संस्कृति के प्रति आदर भाव जगाने का काम करेगा. वक्ताओं ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए प्रसन्नता प्रकट की. अतिथियों के लिए स्वागत भाषण कक्षा आठ के विद्यार्थियों अभिनव कुमार त्रिपाठी एवं आराध्या चौबे ने किया. कार्यक्रम के समापन पर कक्षा- 7 बी की छात्रा ऋतु कुमारी ने धन्यवाद ज्ञापन किया. इस आयोजन में शिक्षिका मौली, बिन्दु आहूजा एवं आनन्दिता उपाध्याय कि सराहनीय भूमिका रही. विद्यालय की वाइस प्रिंसिपल, सीनियर को-आर्डिनेटर एवं अन्य शिक्षकों ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को सफल बनाया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp