Search

जमशेदपुर : परसूडीह व्यापार मंडल के अध्यक्ष दीपक भालोटिया की माता का निधन, 16 मई तक शोक, 18 को टीका

Jamshedpur (Sunil Pandey) : समाजसेवी सह परसूडीह व्यापार मंडल के अध्यक्ष दीपक भालोटिया की माता बनारसी देवी का निधन हो गया. उनके निधन से परिजनों एवं सगे संबंधियों में शोक की लहर दौड़ गई. बनारसी देवी 82 वर्ष की थीं. लेकिन शरीर से काफी चुस्त-दुरुस्त रहते हुए योग करना और धर्म अध्यात्म से जुड़े रहना उनकी दिनचर्या में शामिल था. जमशेदपुर में सामाजिक और धार्मिक संस्था प्रजापिता ब्रह्मकुमारी की स्थापना में बनारसी देवी का बड़ा योगदान है. यही कारण है कि उनके देहांत के पश्चात बह्मकुमारी सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोग अंतिम यात्रा में शामिल हुए. दीपक भालोटिया ने बताया कि 6 मई को अचानक जुगसलाई स्थित घर में सामान्य अवस्था में बैठे हुए उनका निधन हो गया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-dozens-of-trees-were-cut-behind-ghaghidih-central-jail-forest-department-seized-the-tree/">जमशेदपुर

: घाघीडीह सेंट्रल जेल के पीछे दर्जनभर पेड़ काट डाला, वन्य विभाग ने जब्त किया पेड़

16 तक शोकसभा, 18 को टीका

दीपक भालोटिया ने बताया कि माताजी की आत्मा की शांति के लिए उनके जुगसलाई स्थित आवास में 9 मई से 16 मई तक रोजाना दोपहर 3.00 से शाम 5.00 बजे तक शोकसभा चलेंगी. वहीं 18 मई को एमई स्कूल रोड स्थित शिव मंदिर में दोपहर 1.00 से 3.00 बजे तक श्राद्ध भोज का आयोजन किया जाएगा. जबकि अपराहन 3.30 बजे मारवाडी़ समाज की रीति के अनुसार "टीका" का कार्यक्रम आयोजित होगा. ज्ञातव्य हो कि दीपक भालोटिया धार्मिक एवं सामाजिक संस्था साई मानव सेवा ट्रस्ट, एआईएसएमजेडब्ल्यूए, साई विजन हिंदी समाचार, मारवाडी़ समाज, जमशेदपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स सहित लौहनगरी और झारखंड की दर्जनों समाजसेवी संस्थाओं से जुड़े हुए हैं. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-water-shortage-in-bagbeda-colony-water-supplied-by-tanker/">जमशेदपुर

: बागबेड़ा कॉलोनी में पानी की किल्लत, टैंकर से की गई जलापूर्ति
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp