Search

जमशेदपुर : मां का दूध ईश्वर द्वारा प्रदत सुनहरा अमृत है- डॉ. वनिता सहाय

Jamshedpur (Sunil Pandey) : जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी के बिष्टुपुर कैंपस में गुरूवार को विश्व स्तनपान सप्ताह के उपलक्ष्य में स्तनपान के महत्व एवं स्तन कैंसर विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उक्त कार्यक्रम रोटरी क्लब एवं जमशेदपुर ऑब्शट्रिशियन एवं गायनेकोलॉजिस्ट सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया था. कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रुप में स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं एमजीएम मेडिकल कॉलेज की प्रोफेसर डॉ. वनिता सहाय, ने स्तनपान के महत्व एवं स्तन कैंसर के कारणों पर प्रकाश डाला. उन्होने कहा कि मां का दूध ईश्वर द्वारा प्रदत सुनहरा अमृत है. यह शिशु को रोग प्रतिरोधक क्षमता देते हुए भविष्य में भी मधुमेह, हृदय रोग एवं अन्य रोगों से रक्षा करता है. माताओं को गर्भावस्था के दौरान एवं मां बनने के पश्चात पौष्टिक आहार पर ध्यान देने की जरूरत है. स्तनपान कराने से माताएं स्तन कैंसर से भी बच सकती है. स्तनपान के अनेक फायदों को गिनाते हुए उन्होंने इसकी जागरूकता पर विशेष बल दिया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-mid-day-meal-scheme-running-with-borrowed-money-in-primary-and-middle-schools/">जमशेदपुर

: प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में उधार के पैसे से चल रहा मध्याह्न भोजन योजना

स्तन कैंसर की परीक्षण पद्धति से अवगत हुई छात्राएं

कार्यक्रम में ब्रह्मानंद नारायणा हृदयालय की डॉ सुरभि ने स्तन कैंसर के परीक्षण की पद्धतियों पर प्रकाश डालते हुए अस्पताल द्वारा चलाए जाने वाले निशुल्क जांच शिविरों की भी जानकारी दी. कार्यक्रम का संचालन रोटरी की डॉ. वंदना ने किया. धन्यवाद ज्ञापन रोटरी प्रेसिडेंट, स्टील सिटी जमशेदपुर, निकीता मेहता ने किया. इससे पहले आयोजकों ने वीमेंस यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रोफेसर अंजिला गुप्ता का आभार व्यक्त किया. स्वागत संबोधन गृह विज्ञान विभागाध्यक्ष व परीक्षा नियंत्रक डॉ. रमा सुब्रमण्यन ने किया.कार्यक्रम को सफल बनाने मे डॉ. रमा सुब्रमण्यन, डॉ. अनीता शुक्ला, डॉ. डी. पुष्पलता, संचिता गुहा, रोटेरियन जयसी गोयल और किरण देबका का योगदान रहा. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-womens-committee-of-cp-kabir-club-organized-sawan-mahotsav/">जमशेदपुर

: सीपी कबीर क्लब की महिला समिति ने आयोजित किया सावन महोत्सव
  [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp