alt="" width="857" height="902" /> अनिल जाजोदिया.[/caption] Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा सदस्यों के लिए 22 अगस्त को मोटिवेशनल कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा. इस संबंध में अजय चेतानी मंडल उपाध्यक्ष झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच ने बताया कि इस कार्यशाला में अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सह नेशनल ट्रेनिंग एकेडमी के चेयरमैन एवं कुशल वक्ता अनिल जाजोदिया और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सह संविधान संशोधन के चेयरमैन बलराम सुल्तानिया मारवाड़ी युवा मंच के स्टील सिटी टाटानगर शाखा, स्टील सिटी सुरभि शाखा, जमशेदपुर शाखा, टाटानगर अचीवर्स शाखा, टाटानगर ऊर्जा शाखा, जादूगोड़ा शाखा, आकृति व्हील्स शाखा, कदमा शाखा, चाकुलिया शाखा, घाटशिला शाखा के सभी युवा साथियों को अपने विचारों एवं व्यक्तव्य से मोटिवेट करेंगे. अजय चेतानी ने सभी शाखाओं के युवा साथियों से आग्रह किया है कि सभी सदस्य इस मोटिवेशनल कार्यशाला में ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपनी सहभागिता करें. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-10-big-defaulters-of-electricity-department-have-1-40-crore-dues/">जमशेदपुर
: बिजली विभाग का 10 बड़े बकाएदारों के पास 1.40 करोड़ है बकाया [wpse_comments_template]

Leave a Comment