: कांड्रा पुलिस ने संस्मरण दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का किया आयोजन
विद्यार्थियों को लीडरशिप टॉक व केस स्टडी सिखायी जायेंगी
alt="" width="1280" height="679" /> इस एमओयू के तहत ट्राइडेंट ग्रुप द्वारा एक्सएलआरआइ के पीजीडीएम (जीएमपी) के छात्रों को ऑर्गेनाइजेशनल बिहेवियर, फंक्शनिंग, इंडस्ट्री की वास्तविक जरूरतों के साथ ही समय-समय पर लीडरशिप टॉक व केस स्टडी से जुड़ी कई अहम बातें सिखायी जायेंगी. एक्सलर्स को इंडस्ट्री की व्यावहारिक ज्ञान देने के उद्देश्य से उक्त एमओयू किया गया है, ताकि विद्यार्थी पठन-पाठन के दौरान ही कई महत्वपूर्ण चीजों को करीब से सीख सकें. मौके पर एक्सएलआरआइ के डायरेक्टर फादर एस. जॉर्ज, एसजे ने कहा कि आने वाले दिनों में देश व दुनिया को एथिकल वैल्यू आधारित बिजनेस लीडर तैयार कर देना एक्सएलआरआइ का शुरू से उद्देश्य रहा है, इसी कड़ी में हम कॉरपोरेट्स से शैक्षणिक व इडस्ट्रियल आधारित सहयोग लेते हैं. जब भावी मैनेजर कॉरपोरेट लीडर से मिलते हैं, उनसे बात करते हैं, उनके संघर्षों के साथ ही उनकी अच्छी बातों को जानते हैं तो उससे उन्हें काफी कुछ सीखने को मिलता है. इसी वजह से यह एमओयू किया गया है. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-officials-should-reply-to-the-demand-letter-of-public-representatives-otherwise-action-will-be-taken-agriculture-minister/">चाईबासा
: पदाधिकारी जनप्रतिनिधियों की मांग पत्र का जवाब लिखित दें, अन्यथा होगी कार्रवाई : कृषि मंत्री

Leave a Comment