Search

जमशेदपुर : सांसद ने कराया टीएमएच का बिल माफ, रंभावती सिंह का पार्थिव शरीर परिजनों को दिलाया

Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : बोड़ाम प्रखंड के पहाड़पुर पंचायत अंतर्गत लोटकोचा निवासी रंभावती सिंह का इलाज के क्रम में टीएमएच में निधन हो गया था. रंभावती के परिजन दिहाड़ी मजदूरी कर भरण-पोषण करते है. परिजन आर्थिक रूप से अत्यंत कमजोर होने के कारण टीएमएच का 1 लाख 90 हजार रुपये का बकाया बिल का भुगतान करने में असमर्थ थे. जिसके कारण अस्पताल प्रबंधन द्वारा परिजन को पार्थिव शरीर नहीं दिया जा रहा था. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-congressmen-will-reach-ramlila-maidan-from-zakir-hussain-college-in-delhi-on-september-4/">जमशेदपुर

: 4 सितंबर को दिल्ली में जाकिर हुसैन कॉलेज से रामलीला मैदान पहुंचेंगे कांग्रेसी

मामले की जानकारी मिलने पर त्वरित किया पहल

हर तरफ से निराश होने के बाद परिजनों ने बोड़ाम भाजपा मंडल अध्यक्ष शांतुनु मुखर्जी के माध्यम से सांसद विद्युत बरण महतो को मामले की जानकारी दी और मदद के लिए आग्रह किया. तत्पश्चात इस मुद्दे पर त्वरित पहल करते हुए सांसद महतो ने अस्पताल प्रबंधन से रंभावती सिंह के इलाज का बिल माफ करवाते हुए रंभावती का पार्थिव शरीर परिजनों के सुपुर्द करवाया. सांसद ने शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp