Jamshedpur: सांसद विद्युत वरण महतो ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय विद्युत एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने अपने पूर्वी सिंहभूम सहित पड़ोस के सरायकेला खरसावां जिले में स्थित आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में डीवीसी के द्वारा विद्युत आपूर्ति करने के संबंध में मांग की.
चाकुलिया में सोलर प्लांट लगाने की मंत्री से मांग
उन्होंने केन्द्रीय मंत्री को बताया की समुचित विद्युत आपूर्ति नहीं होने के कारण जिले से उद्योगों का पलायन हो रहा है. पूर्वी सिंहभूम के जादूगोड़ा क्षेत्र में स्थित बहुत सारे उद्योग समुचित विद्युत आपूर्ति के अभाव में गिरिडीह चले गए हैं. इसके कारण क्षेत्र में औद्योगिकरण की गति धीमी हुई है एवं रोजगार का अवसर घटा है. उन्होंने मंत्री को बताया कि जेएसईबी के द्वारा समुचित मात्रा में विद्युत आपूर्ति नहीं हो पाती है. जिसके कारण पूर्वी सिंहभूम जिले के साथ-साथ आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र से उद्यमी पलायन करने पर विचार कर रहे हैं. सांसद ने मंत्री को बताया कि जुस्को के द्वारा भी उन क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति नहीं की जा रही है. इसलिए डीवीसी को उन क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति का लाइसेंस प्रदान किया जाए. ताकि डीवीसी उद्यमियों को विद्युत कनेक्शन प्रदान कर सके. इससे आदिवासी बहुल जिले के विकास में मदद मिलेगी. सांसद ने पूर्वी सिंहभूम जिले में सोलर पावर प्लांट लगाने की मांग की. बहुत सारे जगहों में विशेषकर ग्रामीण क्षेत्र में आज भी बेहतर विद्युत आपूर्ति की सख्त जरूरत है. लेकिन समुचित आपूर्ति के अभाव में ऐसा नहीं हो पा रहा है. मंत्री को बताया की चाकुलिया क्षेत्र में काफी बड़े-बड़े भूखंड उपलब्ध है. वहां पर सोलर पावर प्लांट लगाया जा सकता है. इससे सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति व्यवस्था में सुधार होगी. जिससे विद्यार्थियों के साथ-साथ किसानों और मजदूरों को भी काफी सहूलियत होगी. ऊर्जा मंत्री आर के सिंह ने कहा कि वे उनकी मांगों पर गंभीरतापूर्वक विचार करेंगे और सभी संभावनाओं को तलाश कर उचित निर्णय लेंगे.